×

Sonbhadra Crime News: कंप्यूटर सिखाने के बहाने छात्रा को ले जाकर कर दिया गायब, दुष्कर्म-हत्या की जताई गई आशंका

Sonbhadra News Today: कोतवाली पुलिस ने रिश्ते में जीजा-साले बताए जा रहे दो आरोपियों के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है।

Shalini singh
Published on: 1 Feb 2025 11:24 AM IST
Sonbhadra News Today Girl Student Disappeared on the Pretext of Teaching Her Computer Case
X

Sonbhadra Girl Student Disappeared on the Pretext of Teaching Her Computer Case 

Sonbhadra News in Hindi: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली कक्षा सात की छात्रा को कंप्यूटर सिखाने के बहाने, बाजार लाकर उसे गायब कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता के मां की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में जीजा-साले पर नाबालिग को कोई नशीला पदार्थ खिलाकर गायब करन देने और उसके साथ दुष्कर्म या हत्या कर कहीं फेंक देने की आशंका जताई है। शुक्रचार को दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिश्ते में जीजा-साले बताए जा रहे दो आरोपियों के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि अंशु प्रजापति पुत्र हरे कृष्णा, निवासी मउरा, थाना चुनार, जिला मीरजापुर, तो पूर्व में एक-दो बार पीड़ित के घर आ चुका था, ने गत 27 जनवरी 2025 को फासेन कर कहा कि उसाके जीजा रिंकू प्रजापति राबर्ट्सगंज में रहते हैं। वह जीजा और बहन के साथ राबर्ट्सगंज शीतला मंदिर पर आया हुआ है। उसने फोन पर पीड़िता को बुलाया, लेकिन पीड़िता नहीं गई। आरोपों के मुताबिक जब पीड़िता फोन के जरिए बुलाने पर शीतला मंदिर नहीं पहुंची तो आरोपी अंशु प्रजापति अगले दिन यानी 28 जनवरी को उसके घर पहुंच गया।

विश्वास दिलाने को पीड़िता के घर पर रख दिया अपना सामान:

आरोप है कि घर आने के बाद उसने पीड़िता से कहा कि चलो मैं तुम्हें कम्प्युटर सिखाने के लिये आया हूं। विश्वास दिलाने के लिए उसने अपना झोला और कपड़ा उसी के घर पर रख दिया। पीड़िता की मां का कहना है कि इस पर भरोसा करके कक्षा सात में पढ़ने वाली उसकी 16 वर्षीय पुत्री उसके साथ चली गई। जब वह देर शाम तक घर नहीं आयी, तब उसने उसकी तलाश शुरू कर दी। नात-रिस्तेदारी में फोन से पता किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। तीन-चार कंप्यूटर सेंटरों पर भी गया। जब कहीं कोई पता नहीं चला, तब उसने राबटर्सगंज कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय से मुलाकात की और उन्हें घटना के बाबत तहरीर सौंगया

नशीला पदार्थ खिलाकर गायब करने का लगाया आरोप:

पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी पुत्री को कंप्यूटर सिखाने के बहाने, नशीला पदार्थ खिलाकर कहीं गायब कर दिया है। उसे आशंका है कि उसकी बेटी के साथ या तो बहुत बुरा किया गया है या फिर उसके साथ छेड़छाड़-दुष्कर्म कर, हत्या करते हुए उसे कहीं फेंक दिया गया है। पुलिस के मुताबिक तहरीर में लगाए गए आरोपों के आधार पर केस दर्ज कर पीड़िता और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story