TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: ग्राम रोजगार सेवकों ने मानदेय न मिलने पर जताई नाराजगी, हनुमान चालीसा-श्रीराम स्तुति का पाठ कर किया विरोध

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के बैनर तले प्रदेश सचिव प्रभात सिंह चंदेल की अगुवाई में खंड विकास अधिकारी नगवां कार्यालय पहुंचकर हनुमान चालीसा और श्रीराम स्तुति का पाठ किया

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 Oct 2024 7:32 PM IST
Sonbhadra News: ग्राम रोजगार सेवकों ने मानदेय न मिलने पर जताई नाराजगी, हनुमान चालीसा-श्रीराम स्तुति का पाठ कर किया विरोध
X

Sonbhadra News (Pic- Newstrack)

Sonbhadra News: दिवाली पर मानदेय का भुगतान न मिलने पर ग्राम रोजगार सेवकों ने मंगलवार को अनोख तरीके से विरोध दर्ज कराया। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के बैनर तले प्रदेश सचिव प्रभात सिंह चंदेल की अगुवाई में खंड विकास अधिकारी नगवां कार्यालय पहुंचकर हनुमान चालीसा और श्रीराम स्तुति का पाठ किया। इसके बाद नाराजगी जताते हुए खंड विकास अधिकारी राजकिशोर सिंह को छह सूत्री ज्ञापन सौंप मानदेय भुगतान कराए जाने की मांग की।

घोषणा के बावजूद मानदेय वृद्धि-एचआर पालिसी नहीं हुई लागू: प्रभात

प्रभात सिंह चंदेल ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय वृद्धि और एचआर पालिसी लागू किये जाने के साथ ही अन्य मांगों पर घोषणा किये जाने के बावजूद उसे अब तक लागू नहीं किया जा सका है। कहा कि एक तरफ श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या को करोड़ों दीप जलाकर रोशन किया जाएगा। वहीं, सरकारी तंत्र से जुड़े लोगों ने सरकार की छवि खराब करने के लिए ग्राम रोजगार सेवकों को दीपावली पर मानदेय उपलब्ध नहीं कराया। इससे ग्राम रोजगार सेवकों के यहां, दीपावली जैसे पर्व पर रोशनी की बजाय अंधेरे की स्थिति बन गई है।

ग्राम रोजगार सेवकों को किया जा रहा परेशान: रोहित

जिला मंत्री रोहित सिंह यादव औार संघ के संरक्षक वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों को एक साजिश के तहत लगातार परेशान किया जा रहा है। ग्राम रोजगार सेवकों पर फर्जी कार्रवाई की जा रही है। ग्राम स्तरीय कर्मचारी ग्राम रोजगार सेवक के फाइलों को दरकिनार कर बार-बार परेशान किये जाने और अवैध धन उगाही में लगे हुए हैं।

प्रशासनिक मद के दुरूपयोग पर लगाया जाए रोक: श्यामबिहारी

ब्लाक अध्यक्ष श्याम बिहारी चौबे ने कहा कि प्रशासनिक मद के दुरुपयोग पर अंकुश लगाया जाए और ग्राम रोजगार सेवकों के वर्षों से लम्बित मानदेय का भुगतान एकमुश्त किया जाए। फर्जी कार्यवाही के आधार पर किसी रोजगार सेवक को परेशान न किया जए। विकास खंड स्तर पर ग्राम रोजगार सेवकों के अधिकार क्षेत्र में किये जा रहे अतिक्रमण पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।

इनकी रही प्रमुख मौजूदगी

रामानन्द पासवान, सतीश चौबे, नंदलाल, उमेश कुमार, राम सजीवन, बाबूलाल, सूरज प्रसाद, प्रेमचन्द्र गौतम, सुलेन्द्र कुमार, बालेश्वर, अयोध्या प्रसाद, श्याम मोहन पाण्डेय, विनोद कुमार, रामानन्द पटेल समेत अन्य रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मी मौजूद रहे।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story