TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: रामनवमी की ऐतिहासिक शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, दुर्गावाहिनी की वीरांगनाएं और युवा शक्ति रही आकर्षण
Sonbhadra News: रविवार की शाम जिले में जगह-जगह ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। दुद्धी में निकाली गई शोभा यात्रा में जहां दुर्गा वाहिनी की वीरांगनाएं आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं, युवा शक्ति का जोश जय श्री राम के घोष से तहसील मुख्यालय का चप्पा चप्पा गुंजायमान किए रहा।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: रामनवमी पर्व पर रविवार की शाम जिले में जगह-जगह ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। दुद्धी में निकाली गई शोभा यात्रा में जहां दुर्गा वाहिनी की वीरांगनाएं आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं, युवा शक्ति का जोश जय श्री राम के घोष से तहसील मुख्यालय का चप्पा चप्पा गुंजायमान किए रहा। रामनवमी पर्व को लेकर लोगों में उत्साह इस कदर था कि हर गली, हर मोड़, हर सड़क जय श्री राम के घोष और बजरंगी झंडे सटी नजर आई। मां जगदंबा के विविध रूपों के साथ ही श्री राम और हनुमान की झांकियां श्रद्धा का केंद्र बनी। वहीं, आत्मरक्षा और युद्ध कला से जुड़े शौर्य का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र बना रहा।
दुद्धी तहसील मुख्यालय पर जय बजरंग केंद्रीय अखाड़ा समिति की अगुवाई में शोभा यात्रा निकाली गई। तहसील मुख्यालय के रामनगर, वार्ड नंबर दो, कलकली बहरा, श्री पंचदेव मंदिर, मल्देवा, धनौरा, खजुरी, जाबर, डुमरडीहा, टेढ़ा, निमियाडीह, अमवार, दिघुल, पिपराही, रजखड़, बीड़र, दुम्हान, महुली आदि गांवों से लगभग 40 से अधिक अखाड़ों से जुड़ी युवाओं की टोली विशाल बजरंगी झंडे के साथ शोभायात्रा में शामिल हुई । सभी टोलियां, दुद्धी के रामलीला मैदान में एकत्रित हुई।
सड़क पर उतरी भक्तों की टोली तो गली-गली में गूंज उठा जय श्री राम
यहां से सभी टोलियां एक साथ जय बजरंग अखाड़ा समिति के अगुवाई में सभी टोलियां एक साथ सड़क पर उतरी तो तहसील मुख्यालय की हर गली राम भक्तों से पट गई। लाठी, डंडा, समेत अन्य प्राचीन युद्ध के अस्त्र शस्त्रों के साथ दिखाया जा रहा कौशल जहां आकर्षण का केंद्र बना रहा।
वहीं तरह-तरह की झांकियां जुलूस का आकर्षण बढ़ाए रहीं। जय श्री राम और हरि बोल का घोष लोगों में श्रद्धा का संचार किए रहा। लोगों ने जुलूस का कहीं फूल बरसा कर तो कहीं जय श्री राम के नारे के साथ स्वागत किया।
दुर्गा वाहिनी का शोभा यात्रा में दिखा अलग ही रंग
शोभायात्रा में सबसे आगे युवाओं की टोली बाइक पर सवार होकर चलती रही। वहीं उसके पीछे दुर्गावाहिनी जय श्री राम के नारे के साथ जुलूस को आगे बढ़ती रही । रानी लक्ष्मी बाई समेत अन्य वीरांगनाओं के वश में भगवाधारी किशोरियां अलग ही आकर्षण की केंद्र बनी रहीं। शोभा यात्रा में कहीं से कोई आपात स्थिति न बनने पाए इसके लिए वॉलिंटियरों की भी टोली जगह-जगह मौजूद रहकर व्यवस्था प्रबंधन में लगी रही।
इस कमेटी के लोग भी हुए शोभायात्रा में शामिल : दुद्धी तहसील मुख्यालय पर निकाली गई शोभायात्रा में पंचदेव दुर्गा पूजा समिति, विकास क्लब दुर्गा पूजा समिति, मां काली दुर्गा पूजा समिति समेत अन्य कमेटी के लोग भी शोभायात्रा में शामिल हुए। भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उत्साह बढ़ाया गया। कस्बे के विभिन्न सड़को से होते हुए शोभा यात्रा पत्ता गोदाम तक पहुंची। वापस होकर जुलूस मुख्य समारोह स्थल श्री संकट मोचन मंदिर चौक पहुंचा। यहां लगभग घंटे भर तक विभिन्न अखाड़ों की तरफ से युद्ध कला का प्रदर्शन किया जाता रहा। सैकड़ों युवाओं की तरफ से अद्भुत युध्द कला के प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध करके रख दिया ।
शोभा यात्रा के दौरान इनकी दिखी खासी सक्रियता
शोभा यात्रा के दौरान युवा शक्ति, अग्रहरि समाज, जायसवाल समाज, केशरी समाज के साथ ही अन्य संस्थाओं संगठनों की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते जलपान की व्यवस्था की गई थी । वही जय बजरंग अखाड़ा समिति की तरफ से अध्यक्ष पंकज जायसवाल, सचिव दीपक शाह के साथ उनकी पूरी टीम कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में लगी रही। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,जेबीएस संरक्षक रामलोचन तिवारी,कन्हैया अग्रहरि, श्रवण सिंह गोंड़ , सुरेन्द्र गुप्ता,रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, नंदलाल एड,रामेश्वर राय, दिनेश अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि, राकेश श्रीवास्तव, कमल कानू, दिलीप पांडेय, सुमित सोनी, संजू तिवारी, रामपाल जौहरी, सुरेंद्र अग्रहरि, आलोक अग्रहरि, सुनील जायसवाल, डॉ विनय, चेतन श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, पीयूष अग्रहरि, चंदन सहित अन्य भी आयोजन में सक्रियता बनाए रहे।
जुलूस पर प्रशासन और पुलिस की बनी रही पहली नजर
दुद्धी तहसील मुख्यालय की परिस्थितियां संवेदनशील होने के कारण पूरे नगर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध बनाए रखे गए। एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, एसडीएम निखिल यादव, सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज , विंढमगंज, म्योरपुर, बीजपुर, बभनी, हाथीनाला थानाध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी की मौजूदगी बनी रही।