TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: संदिग्ध हाल में फंदे से लटकती मिली युवक की लाश, मिर्जापुर सीमा से सटे जंगल में शव पाए जाने से सनसनी
Sonbhadra News Today: बताते हैं कि सुकृत इलाके के कुछ ग्रामीण मिर्जापुर और चंदौली की सीमा से सटे जंगल की तरफ गए हुए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान इनकी नजर दुअरा के जंगल में एक पेड़ से फंदे से लटक रहे युवक के शव पर पड़ी तो सन्न रह गए।
Sonbhadra Hanging Dead Body of Found in Forest Mirzapur Border
Sonbhadra News: सोनभद्र। मिर्जापुर सीमा से सटे राबटर्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के दुअरा जंगल में शनिवार की दोपहर बाद एक युवक का शव संदिग्ध हाल में फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कपड़ों के नाम पर युवक सिर्फ लाल कलर के गमछे की लुंगी लगाए हुए था। इकहरे बदन के युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। समाचार दिए जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
ग्रामीणों की पड़ी नजर तो पुलिस को दी गई जानकारी
बताते हैं कि सुकृत इलाके के कुछ ग्रामीण मिर्जापुर और चंदौली की सीमा से सटे जंगल की तरफ गए हुए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान इनकी नजर दुअरा के जंगल में एक पेड़ से फंदे से लटक रहे युवक के शव पर पड़ी तो सन्न रह गए। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची सुकृत पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से उतरवाया और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
देर तक की गई शिनाख्त की कोशिश, नहीं मिल पाई कामयाबी
मौके पर शव का शिनाख्त कराने की भी देर तक कोशिश की गई। आस-पास के ग्रामीणों को बुलाने के साथ ही, सोशल मीडिया के जरिए भी युवक की तस्वीरें भी लोगों को भेजी गई। समाचार दिए जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, पुलिस इसको लेकर प्रयास जारी रखे हुए थी। मौत की सही वजह जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था।
मृतक की जल्द पहचान का हो रहा प्रयास: प्रभारी निरीक्षक
- प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या मामला खुदकुशी का लग रहा है। फंदे से लटकते मिले युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष है। कपड़े के नाम पर वह लाल कलर का गमछा पहने हुए था। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की जल्द पहचान हो सके, इसके प्रयास जारी हैं।