TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: हईं बवाली... गाने पर युवक ने तमंचा लहराते हुए लगाए ठुमके, वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले रोहित भारती पुत्र भोला भारती निवासी पिपरी सोनवानी ने तमंचे लहराते हुए हई बवाली.. रखी दो नाली.. गाने पर तमंचा लहराते हुए ठुमके लगाए थे। इसका रील बनाते हुए, एक सोशल साइट पर पोस्ट भी कर दिया गया।
Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र में हई बवाली.. भोजपुरी गाने पर तमंचा लहराते हुए ठुमके लगाना एक युवक को भारी पड़ा है। मंगलवार को जैसे ही वीडियो वायरल हुआ हड़कंप मच गया। प्रकरण की सत्यता जांचने के साथ ही, पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
रील बनाकर सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट
बताते हैं कि अनपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले रोहित भारती पुत्र भोला भारती निवासी पिपरी सोनवानी ने तमंचे लहराते हुए हई बवाली.. रखी दो नाली.. गाने पर तमंचा लहराते हुए ठुमके लगाए थे। इसका रील बनाते हुए, एक सोशल साइट पर पोस्ट भी कर दिया गया। मंगलवार को जैसे ही मामला लोगों के संज्ञान में आया, यह पोस्ट सोशल मीडिया के विभिन्न हैंडलों पर वायरल होनी शुरू हो गई।
पुलिस की छानबीन में वीडियो की हुई पुष्टि
प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आया तो मामले की छानबीन की गई। वायरल वीडियो/रील में दिख रहे युवक की रोहित भारती के रूप में पहचान होने के बाद, शाम को दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से, तमंचे की भी बरामदगी हुई है। प्रकरण को लेकर अनपरा पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
आर्म्स एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई: एएसपी
एएसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि जैसे ही वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, वैसे ही इसकी छानबीन कराई। पता चला कि वीडियो अनपरा का है। इसके बाद अनपरा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अनपरा पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करते हुए, मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से वीडियो में दिख रहा तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ 3/5 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।