×

Sonbhadra News: ओवरटेक करते समय खड़ी हाइवा से टकराया भारी वाहन, खलासी की मौत, चालक गंभीर

Sonbhadra News: पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के पास रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में मंगलवार की शाम एक खलासी की मौत हो गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 Nov 2024 6:32 PM IST
Heavy vehicle collided with parked Hiva while overtaking, cleaner died, driver serious
X

ओवरटेक करते समय खड़ी हाइवा से टकराया भारी वाहन, खलासी की मौत, चालक गंभीर: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: यातायात माह में जागरूकता को लेकर अपनाई जा रही कवायदों और सड़क सुरक्षा को लेकर ढेरों दावे के बावजूद हादसों का क्रम जारी है। पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के पास रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में मंगलवार की शाम एक खलासी की मौत हो गई। वहीं, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तेज रफ्तार हाइवा द्वारा आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने के बाद, खड़ी दूसरी हाइवा में तेजी से टकराने से हुई। इसके चलते खड़ी हाइवा का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं, हादसे के बाद मौके पर देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। लगभग आधे घंटे तक हाइवे का आवागमन भी प्रभावित रहा। पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल भेेजने और मृत खलासी के शव को कब्जे में लेने के साथ ही, जाम में फंसे वाहनों को निकलवाकर आवागमन सामान्य कराया।

तेज रफ्तार के चलते जब तक चालक संभलता, हो गई टक्कर

बताया जा रहा है कि अनपरा की तरफ से एक हाइवा कोयला लोड कर रेणुकूट की तरफ आ रहा था जैसे ही, वह, वन देवी मंदिर के पहले वाले मोड़ से होकर आगे बढ़ा खराब हो गया। वहीं, दूसरी हाइवा जो पीछे से आ रहा था, वह तेजी से अपने आगे के वाहन को ओवरटेक कर आगे बढ़ा। आगे सड़क पर हाइवा खड़ी होने की जानकारी न होने के कारण पीछे से आ रहा हाइवा ट्रक ओवरटेक करने के साथ ही, खड़े हाइवा में तेजी से जा टकराया। टक्कर तेज होने कारण टकराने वाले ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, वाहन के अगले हिस्से को भी काफी क्षति पहुंची। बताया जा रहा है कि एक तरफ ढलान, दूसरी तरफ तेज रफ्तार होने के कारण, चालक संभल पाता, इससे पहले ही तेज टक्कर हो गई।


घटनास्थल पर यातायात सामान्य: पुलिस

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी नंबर यूपी 64-एटी-2954 हाईवा अनपरा से रेणुकूट की तरफ जा रही थी जो थाना पिपरी क्षेत्र अंतर्गत वनदेवी मंदिर के पास खराब हो गई। वहीं, गाड़ी नंबर यूपी53 -एचटी-0675 हाईवा ने गाड़ी नंबर सीजी15 -एसी- 4171 को ओवरटेक कर, वनदेवी मंदिर के पास खराब होकर खड़े हाइवा में टक्कर मार दी। इससे धक्का मारने वाले हाइवा के खलासी की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस ने घायल ड्राइवर व को उपचार के लिए हिण्डालको हास्पीटल रेणुकुट भेजवाया। वहीं, शव को कब्जे मेें लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि आवागमन सामान्य करा दिया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर यातायात संबंधी कोई समस्या नहीं है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story