×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra: यूपी में 683 मिलियन यूनिट बिजली आपूर्ति का नया कीर्तिमान, अधिकतम मांग 30240 मेगावाट दर्ज

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने अब तक के इतिहास में यूपी में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति को लेकर अभियंताओं के प्रयास की सराहना की है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 Jun 2024 9:27 AM IST
Sonbhadra News
X

प्रतीकात्मक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Sonbhadra News: सोनभद्र सहित पूरे यूपी में एक तरफ भीषण हीट वेव की स्थिति दूसरी तरफ बिजली खपत का रोजाना नया रिकॉर्ड बनने का क्रम जारी है। महज 24 घंटे पहले 29820 मेगावाट दर्ज की जाने वाली अधिकतम मांग, बुधवार की रात 10.30 बजे पीक आवर के दौरान 30240 मेगावाट पर पहुंच गई । इसी के साथ यूपी और देश के किसी भी राज्य में एक दिन में 683 मिलियन यूनिट बिजली आपूर्ति का नया कीर्तिमान बन गया। राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ की ओर से बिजली आपूर्ति के मामले में इसे यूपी की बड़ी उपलब्धि बताया गया है और आगे भी रिकॉर्ड मांग की दशा में निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

12 दिनों में बना अधिकतम बिजली आपूर्ति का पांचवा रिकॉर्ड

जून माह के पहले दिन से ही बिजली खपत और आपूर्ति का नया रिकॉर्ड बनने का क्रम जारी है। यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक पहली जून को जहां बिजली खपत 29322 मेगावाट रिकॉर्ड की गई थी। वही 4 जून को यह पढ़कर 29344 मेगावाट पर पहुंच गई। 10 जून को बिजली खपत 29500 और 11 जून को बिजली खपत 29820 मेगावाट रिकॉर्ड की गई। अभी इस रिकार्ड को बने 24 घंटे भी नहीं हो पाए थे कि 12 जून की रात 10.30 बजे यूपी और देश के किसी भी राज्य में अब तक की सर्वाधिक बिजली आपूर्ति/खपत (30240 MW) का नया रिकॉर्ड बन गया।


यूपी ने बनाया बिजली आपूर्ति का नया कीर्तिमान : अभियंता संघ

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने अब तक के इतिहास में यूपी में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति को लेकर अभियंताओं के प्रयास की सराहना की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा सहित अन्य को ट्वीट करते हुए कहा है कि ''कल यानी बुधवार की रात उत्तर प्रदेश में 30,000 मेगावाट से अधिक विद्युत आपूर्ति कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। पीक अवर के दरम्यान रिकार्ड 30240 मेगावाट व 653 मिलियन यूनिट विद्युत आपूर्ति की गई है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन, ऊर्जामंत्री व शीर्ष ऊर्जा प्रबन्धन के नेतृत्व में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अभियंताओं का अहर्निश प्रयास जारी रहेगा।


16 तक बनी रहेगी भारी बिजली खपत की स्थिति

मौसम विभाग की ओर से 16 जून तक उत्तर प्रदेश में भीषण उष्ण लहर जारी होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए ऊर्जा विशेषज्ञों की तरफ से संभावना जताई जा रही है कि जहां 16 जून तक भारी बिजली खपत की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, बिजली खपत/आपूर्ति का यह रिकॉर्ड 31000 मेगावाट को भी पार करता दिखाई दे सकता है।





\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story