×

कोयला परिवहन को लेकर हिण्डाल्को के सुरक्षाकर्मियों पर हमला, एक की हालत गंभीर, आठ के खिलाफ FIR

Sonbhadra News: प्रकरण को लेकर, दी गई तहरीर पर अनपरा पुलिस ने शनिवार की रात सगे भाइयों सहित आठ के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 Dec 2024 11:35 AM IST
Sonbhadra News
X

कोयला परिवहन को लेकर हिण्डाल्को के सुरक्षाकर्मियों पर हमला (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र के रेणुसागर स्थित हिण्डाल्को की रेणुपावर यूनिट के सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोलकर उन्हें घायल करने, एक की हालत गंभीर होने का मामला सामने आया है। प्रकरण को लेकर, दी गई तहरीर पर अनपरा पुलिस ने शनिवार की रात सगे भाइयों सहित आठ के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में धारा 109, 115(2), 190, 191(2), 191(3), 352 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

मूलतः आजमगढ़ के रोपानार थाना अंतर्गत रसूलपुर नंदलाल गांव के रहने वाले सोनू पांडेय पुत्र राधेश्याम पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह हिण्डाल्को रेणुपावर में साईड इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। घटना 27 दिसंबर की देर शाम लगभग सात बजे की बताई गई है। आरोप है कि छोटू यादव पुत्र शंभू यादव निवासी शिवमंदिर रेणुसागर आया और अपनी कोयले की गाड़ी एमपी66एच1279 के ड्राइवर युधिष्ठिर से लगी लाइन से बाहर निकालकर आगे बढ़ाने को कहा। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बनने लगी। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी शिवकुमार ने रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ गाली गलौज- मारपीट की गई।

विवाद के बाद 10-12 की संख्या में आए लोगों ने बोला हमला

आरोप है कि सुरक्षाकर्मी शिवकुमार से मारपीट के कुछ देर बाद 10-12 की संख्या में लाठी-डंडा और हथियारों से लैश होकर लोग आए और ड्यूरी पर तैनात शिवकुमार, गिरिजेश सिंह यादव, मुकेश कुमार, आशीश कुमार तिवारी आदि पर हमला बोल दिया। आशीष के सिर के पिछले वाले हिस्से में प्राणघातक चोट लगने से उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। लगातार उल्टियां आने की स्थिति देखते हुए तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया।

इनके-इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस

अनपरा पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर युधिष्ठिर, सनी यादव पुत्र शंभू यादव निवासी शिव मंदिर, दरोगा यादव, छोटू यादव पुत्र शंभू यादव, जितेंद्र यादव पुत्र श्रवण यादव, नीतीश यादव पुत्र श्रवण यादव, अंकित यादव, शंभू यादव शिवकुमार यादव और उनके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन जारी है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story