×

Sonbhadra News: सोनभद्र पहुंचने पर मिलती है आदिवासी संस्कृति की झलक, बोलीं अनुप्रिया

Sonbhadra Latest News: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से भी आदिवासियों सेनानियों का इतिहास पुराना है। तिलक मांझी को याद करते हुए कहा कि वर्ष 1770 में ही उन्होने गोरी हुकुमत का खजाना लुटकर बगावत का बिगुल बजा दिया था।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 Jan 2025 6:52 PM IST
History of Tribal Fighters in Sonbhadra
X

History of Tribal Fighters in Sonbhadra ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Sonbhadra News in Hindi: अद एस जिला कार्यालय के पास स्थित लॉन में क्रांतिकारी तिलक मांझी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में अद एस ने स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी सेनानियों के योगदान को याद किया। बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सोनभद्र पहुंचने पर आदिवासी संस्कृति की झलक जरूर मिलती है। उन्होंने तिलक मांझी के बलिदान करते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेज और सामंतवाद दोनों से ल़ड़ाई लड़ी।

कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से भी आदिवासियों सेनानियों का इतिहास पुराना है। तिलक मांझी को याद करते हुए कहा कि वर्ष 1770 में ही उन्होने गोरी हुकुमत का खजाना लुटकर बगावत का बिगुल बजा दिया था। वर्ष 1785 में उन्होंने न केवल गोरी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी बल्कि सामंतवाद के खिलाफ भी विरोध का बिगुल फूंका। उनके नेतृत्व कौशल की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने महज तीर-धनुष के जरिए आदिवासियों की एक बड़ी फौज खड़ी की बल्कि औरों को भी लड़ना सिखाया। वह देश की आजादी के लिए गोरी हुकुमत से लड़़ते हुए, खुशी-खुशी फांसी के फंदे से झूल गए। कहा कि 13 जनवरी की तिथि उनकी बलिदान तिथि है और यह उन्हें याद करने का दिन है।

पार्टीजनों से संगठन को विस्तार देने का किया आह्वान

कहा कि अपना दल भी तिलक मांझी से प्रेरणा लेकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने, लड़ने का काम कर रही है। अपना दल का संघर्षों का एक लंबा इतिहास रहा है। पार्टी ने अपने विचारों-सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। लंबे संघर्ष का ही परिणाम है कि अब पार्टी यूपी की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टीजनों से संगठन को विस्तार देने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टीजन, खासकर युवा आगे आएं और पार्टी को मजबूती दें। कहा कि जमीन पर ताकत बढाना जरूरी है। यह तभी संभव है जब ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़ें।

लोकनृत्य की प्रस्तुति बनी रही आकर्षण

इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोकनृत्य करमा और शैला के जरिए आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाई गई। चांदी का कप-प्लेट देकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया गया। पार्टीजनों की तरफ से कई मोमेंटों भेंट किए गए। इस दौरान अद एस विधायक सुनील पटेल, ज्यूतनारायण पटेल, राष्ट्रीय महासचिव आरबी पटेल, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रामलखन पटेल, अद एस विधिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे, जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु, व्यापार मंच के प्रदेश महासचिव नंदलाल वर्मा, अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश सचिव महताब आलम, श्रमिक मंत्र के प्रदेश सचिव विनोद यादव सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story