×

Sonbhadra News: फूलों की पंखुड़ियों ने निखारी ’होली मिलन’ के रंगों की छटा, फाग गीतों.. पर झूमता रहा परिसर, बोले डीएम-रिश्तों को जोड़ने का पर्व है होली

Sonbhadra News: सोनभद्र इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की तरफ से जिला मुख्यालय (राबटर्सगंज) स्थित अरिहंत होटल में आयोजित होली मिलन समारोह...

Kaushlendra Pandey
Published on: 20 March 2025 5:25 PM IST
Sonbhadra News Today Holi Milan Celebration Held at Arihant Hotel District Headquarter Robertsganj
X

Sonbhadra News Today Holi Milan Celebration Held at Arihant Hotel District Headquarter Robertsganj

Sonbhadra News: सोनभद्र इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की तरफ से जिला मुख्यालय (राबटर्सगंज) स्थित अरिहंत होटल में आयोजित होली मिलन समारोह, अमिट छाप छोड़ने वाला रहा। कार्यक्रम के दौरान जहां फूलों की होली एक अलग ही छटा बिखेरती नजर आई। वहीं, फाग गीतों की मस्ती में झूमती युवाओं की टोली और समाज को एकसूत्र में पिरोए रखने वाले इस पर्व पर जिले के आला अफसरों की तरफ से रिश्तों को जोड़े रखने के दिए गए संदेश ने कार्यक्रम को यादगार बनाकर रख दिया। हवा में घुलती फूलों के पंखुड़ियों की खूशबू, भारतीय संस्कृति से जुड़े आयोजन, शब्दों में घुली मिठास और मिमिक्री के जादू ने ऐसी शमां बांधी कि कब आधी रात हो गई पता ही नहीं चला।


बतौर अतिथि जिलाधिकारी बीएन सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, सीडीओ जागृति अवस्थी, सीएमओ डा. अश्वनी कुमार, नेशनल मिमिक्री स्टार अभय शर्मा ने विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि होली पर्व न केवल जीवन में मिठास घोलता है बल्कि यह सामाजिक रिश्तों को एक सूत्र में जोड़े रखने में भी अहम भूमिका अदा करता है।

स्वस्तिवाचन और गणेश वंदना से कार्यक्रम को दी गई गति :

डॉ शिवकुमार शास्त्री ने स्वस्तिवाचन और गणेश वंदना के जरिए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। आयोजन समिति ने डीएम, एसपी, सीडीओ, सीएमओ और मिमिक्री स्टार को बैज अलंकरण, कुमकुम, माला,पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम् और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम में आए सभी पत्रकारों को गुलदस्ता भेंट कर आभार जताया।


नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय जैन ने सभी अतिथियों को मानस और बुके से अलंकृत किया। मिमिक्री स्टार अभय शर्मा, नर सेवा नारायण सेवा के संयोजक मनोज चौबे और संगीत प्रवीण जावेद अली, वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी, आकाशवाणी कलाकार सत्यप्रकाश पाठक ने जहां एक से बढ़कर एक फाग गीत, होली के नगमे गुनगुनाए। वहीं, कौशल शर्मा ने बचपन से जु़ड़ी यादों को गीतों में पिरोकर, शमां बांधे रखी। नाल पर संगत सुधांशु की रही। इस दौरान जीएम अवाडा रविंद्र कुमार अग्रवाल और मंच संचालक भोलानाथ मिश्र का सारस्वत सम्मान किया गया।

गुदगुदाती रहीं प्रस्तुतियां, सभी बने रहे आयोजन का हिस्सा:

कार्यक्रम के दौरान कभी संबोधन तो कभी गायन प्रस्तुतियां, होली की मस्ती में डुबोने के साथ ही, रह-रहकर गुदगुदाती रहीं। एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की आवाज में की गई मिमिक्री ने लोगों को खूब हंसाया। वहीं, मिमिक्री स्टार और डीएम के बीच हंसी-खुशी भरे माहौल के बीच हुए संवाद ने भी खूब चर्चा बटोरी।


होली खेले मसाने में.. जैसे गीतों पर आधी रात तक थिरकने का दौर चलता रहा। आयोजन की सबसे अहम बात यह थी कि कार्यक्रम के दौरान न तो कोई स्वयं को विशिष्ट बनाता नजर आया न ही अतिथि। सभी ने आयोजन का हिस्सा बनकर कार्यक्रम को सफल तो बनाया ही, इसे कभी न भूलने वाले आयोजन बनाकर रख दिया।

कार्यक्रम आयोजन में इनकी रही अहम भूमिका:

एसोसिएशन के अध्यक्ष शांतनु विश्वास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, महामंत्री कौशलेंद्र पांडेय, मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता बृजेश पाठक, कोषाध्यक्ष पीयूष त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, प्रवीण पटेल, उपाध्यक्ष मोईनुद्दीन मिंटू, सचिव अरविंद तिवारी, संगठन मंत्री राजन चौबे, उपाध्यक्ष नीरज पाठक की प्रमुख भूमिका रही।


वहीं, संरक्षक/मार्गदर्शक विमल जालान, रविंद्र केशरी, राजेंद्र द्विवेदी, सतीश भाटिया, शशिकांत चौबे, अतुलेश राय, अजय श्रीवास्तव, कौशल शर्मा, गिरीश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा और भव्यता प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। अपर जिला सूचना अधिकारी विनय सिंह सहित अन्य की मौजूदगी ने भी कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।


इनकी-इनकी रही प्रमुख मौजूदगी:

अरविंद त्रिपाठी, मनीष जायसवाल, जलाल हैदर खान, आचार्य प्रमोद चौबे, केके पांडेय, प्रदीप चौबे, दीपक शुक्ल, नीरज शुक्ल, अंशुमान पांडेय, विकास द्विवेदी, विनय सिंह, मुनिमहेश शुक्ल, अमित मिश्रा, राकेश सिंह, संजय चौबे, आलोक पति त्रिपाठी, आनंद चौबे, दिनेश पांडेय, चिंता पांडेय, अशोक विश्वकर्मा, राजवंश चौबे, जगदीश तिवारी, नीरज सिंह, अखिलेश सिंह, जयनाथ मौर्या, राजकुमार गुप्ता, अनुराग पांडेय, राजेंद्र मानव, रामअनुजधर द्विवेदी, बीके त्रिपाठी, वेदप्रकाश मिश्रा, आनंद गुप्ता, रवि सिंह, रमेश यादव, उमेश सागर, राजेंद्र गुप्ता, विनीत शर्मा, घनश्याम पांडेय, वीरेंद्र कुमार, ओम रावत, नंदकिशोर गुप्ता, अजय गुप्ता, सुमन गुप्ता, राजा सहित अन्य की मौजूदगी कार्यक्रम को यादगार बनाने वाली रही।

Admin 2

Admin 2

Next Story