×

Sonbhadra News: ह्यूमन ट्रैफिकिंग: हैदराबाद ले जाए जा रहे चार नाबालिग कराए गए मुक्त, दो गिरफ्तार

Sonbhadra News: जिले की बाल संरक्षण इकाई को सूचना मिली कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र स्थित दुद्धी कस्बे से होते हुए चार नाबालिग बच्चों को कुछ संदिग्धों की तरफ से मजदूरी कराने के नाम पर बस के जरिए हैदराबाद ले जाया जा रहा है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Dec 2024 7:49 PM IST
Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )
X

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया है। मिली सूचना के आधार पर जिले की बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट की तरफ से दुद्धी पुलिस से सहयोग लेकर हैदराबाद ले जाए जा रहे चारों नाबालिगों को मुक्त करा लिया गया है। प्रकरण को लेकर बाल संरक्षण इकाई की रिपोर्ट पर बाल कल्याण समिति जहां आवश्यक कार्रवाई और नाबालिगों को वाराणसी के राजकीय बाल गृह बालक में आवासित कराने में जुटी हुई है। वहीं, दुद्धी पुलिस, मौके से मिले दो संदिग्ध व्यक्तियों को दबोचने के साथ ही, उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मुक्त कराए गए बच्चों की उम्र 15 से 16 वर्ष बताई जा रही है।

बताते हैं कि चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिए सोमवार की दोपहर बाद जिले की बाल संरक्षण इकाई को सूचना मिली कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र स्थित दुद्धी कस्बे से होते हुए चार नाबालिग बच्चों को कुछ संदिग्धों की तरफ से मजदूरी कराने के नाम पर बस के जरिए हैदराबाद ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही, जिला बाल संरक्षण अधिकारी के निर्देश पर सक्रिय हुई बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट ने प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह से संपर्क साधा। उनके जरिए मिली पुलिस टीम के साथ बताई गई जगह पर घेराबंदी कर चार नाबालिगों को मुक्त करा लिया गया। चारों नाबालिग क्रमशः चोपन, हाथीनाला,रेणुकूट और कोन क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। मौके से पकड़े गए दो संदिग्ध व्यक्तियोें को कब्जे में लेकर कार्रवाई के लिए दुद्धी पुलिस जहां, कोतवाली ले गई। वहीं, मुक्त कराए गए किशोराें को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया। समिति के निर्देश पर सभी नाबालिगों को वाराणसी स्थित राजकीय बाल गृह आवासित कराने के लिए ले जाया गया।

हुई बहन छानबीन तो कई राज्यों तक जुड़े मिलेंगे मानव तस्करी के तार

बताया जा रहा है कि मानव तस्करी से जुड़े इस गिरोह की जड़ें कई राज्यों तक फैली हुई हैं। अगर प्रकरण की गहनता से छानबीन की गई तो सोनभद्र, मिर्जापुर के साथ ही, इस गिरोह की जड़ें कई राज्यों तक फैली पाई जा सकती है। फिलहाल इसको लेकर दुद्धी पुलिस और बाल संरक्षण इकाई छानबीन में जुटी हुई है। पकड़े गए कथित मानव तस्करों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलने की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में कई और को जल्द दबोचती नजर आ सकती है।

नाबालिगों की बरामदगी में इनकी रही अहम भूमिका

नाबालिगों की बरामदगी में दुध्दी से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई से सरंक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे,ओ आर डब्लू शेषमणि दुबे, मानव तस्करी रोधी इकाई से मुख्य आरक्षी धनंजय यादव, आरक्षी पंकज कुमार की भूमिका अहम रही। ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे ने कहा किकिसी को भी इस तरह की घटना या इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त होती है तो वह तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर अवगत करा सकता है। सूचनादाता का नाम-पता गोपनीय रखते हुए त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story