×

Sonbhadra News: क्रिकेट के मुकाबले में गाजीपुर और रांची की टीमों ने जीते मैच, खेल महाकुंभ, अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट दोनों में दिखा रोमांचक मुकाबला

Sonbhadra News: भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल ग्राउंड पर हुए मुकाबले में गाजीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 19.4 ओवर में 146 रन पर सभी खिलाड़ी पैवेलियन लौट गए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 Jan 2025 8:41 PM IST
Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )
X

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: दुद्धी तहसील मुख्यालय पर आयोजित 32वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जहां बलिया को रौंदकर, झारखंड की रांची टीम ने अगले दौर में जगह बनाई। वहीं, जिला मुख्यालय पर आयोजित विधायक खेल महाकुंभ में, गाजीपुर ने बेहद नजदीकी मुकाबले में, बलिया की टीम पर जीत दर्ज कर, अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। दोनों टूर्नामेंटों में दर्शकों की खासी मौज रही। बल्लेबाजों की तरफ से जहां जमकर बाउंड्री लगाई गई। वहीं, गेंदबाज भी अपने कौशल की छाप छोड़ते रहे।

लक्ष्य से महज दो रन दूर रह गई बलिया की टीम

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल ग्राउंड पर हुए मुकाबले में गाजीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 19.4 ओवर में 146 रन पर सभी खिलाड़ी पैवेलियन लौट गए। संदीप मौर्य और आमिर ने 25-25 रनों का योगदान दिया। बलिया के निर्भर और शुभम ने तीन-तीन खिलाड़ियों को चलता किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलिया की टीम भी पूरा ओवर नहीं खेल पाई और एक गेंद शेष रहते 144 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके चलते गाजीपुर ने दो रन से यह मुकाबला जीत लिया। बलिया के शुभम ने 41 बाल पर शानदार 50 रन और सचिन ने 20 बाल पर शानदार 30 रन बनाए लेकिन महज दो रन के अंतर ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया। गाजीपुर के आदित्य ने 4 ओवर में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर, जीत में अहम भूमिका निभाई। डूडा के परियोजना निदेशक राजेश उपाध्याय ने उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा।

आदर्श की आतिशी बल्लेबाजी ने रांची को बनाया विजेता

दुद्धी के टीसीडी क्रीड़ांगन पर खेले जा रहे अंतर्राज्यीय क्रिकेट में रांची के आदर्श ने 76 रनों की आतिशी पारी खेलकर, टीम के जीत की पटकथा लिखी। आयोजन समिति के सचिव अंकुर बच्चन ने बताया कि रांची की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 222 रन बनाए। मध्यमक्रम बल्लेबाज आदर्श ने 4 छक्के और 11 चौके की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं अलावा कुमार शानू 3 छक्का 4 चौका कीइ मदद से 43 रन, प्रभात ने एक छक्का 4 चौका नाबाद 36 और प्रियांशु ने 3 छक्का और एक चौका लगाकर 25 रनों का योगदान दिया। बलिया के शेखर ने तीन, जगत और राहुल को दो-दो खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा।

महज 172 रन पर सिमट गई बलिया की पूरी टीम

ज्वाबी पारी खेलने उतरी बलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलने के बावजूद महज 172 रन ही बना पाई। राहुल ने 3 छक्का 3 चौका 34 रन, प्रभात पांडेय ने 4 चौकों की मदद से 23 और रितेश ने 4 चौके की मदद से 22 रन बनाए। रांची के प्रियांशु चौबे, अमन सोनी और रौनक ने 2-2 खिलाड़ियों को चलता किया। भाजपा नेता गोरख नाथ अग्रहरि के आदर्श को मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग नागेंद्र राज, रितेश, कमेंट्री जितेंद्र जौहरी, ओमकार शुक्ला और स्कोरिंग निशांत मोहन तथा अयाज ने की। शनिवार को रांची का मुकाबला राबटर्सगंज की टीम से होगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story