×

Sonbhadra News: जगद्गुरू रामभद्राचार्य पर अमर्यादित टिप्पणी पड़ी महंगी, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का पुलिस ने लिया संज्ञान, आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra News: पद्मविभूषण तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में बीएनएस की धारा 353(2) के तहत मामला दर्ज करते हुए प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 4 Nov 2024 3:56 PM IST (Updated on: 4 Nov 2024 5:27 PM IST)
Indecent comment on Jagadguru Rambhadracharya on social media case Police took cognizance, case registered: Photo- Social Media Indecent comment case
X

सोशल मीडिया पर जगद्गुरू रामभद्राचार्य पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में पुलिस ने लिया संज्ञान, केस दर्ज: Photo- Social Media

Sonbhadra News: 80 ग्रंथों की रचना और 22 भाषा का ज्ञान रखने वाले पद्मविभूषण तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य पर अमर्यादित टिप्पणी एक युवक को महंगी पड़ी है। सोशल मीडिया पर वायरल की गई पोस्ट और ट्वीट के जरिए की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में बीएनएस की धारा 353(2) के तहत मामला दर्ज करते हुए प्रकरण की छानबीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मूलतः गाजीपुर जिले के रहने वाले सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडेय की तरफ से रविवार की रात राबटर्सगंज कोतवाली में दर्ज कराए गए केस में बताया गया है कि गत एक नवंबर 2024 को सोशल मीडिया पर सुनील कुमार मौर्या पुत्र रामचंद्र मौर्या निवासी बहुअरा थाना राबर्टसगंज की तरफ से एक पोस्ट फेस बुक पर प्रेषित किया गया है जिसमें स्वामी रामभद्राचार्य को इंगित करते हुए यह शब्द अंकित किया गया है कि, कही इसकी भक्ति में खोट तो नहीं है, अंधभक्तों तुम्हे जितना जानकारी हो उतना ही बताओ...।

श्री गणेश आरती की लाइनों का भी किया गया जिक्र

इसी तरह, श्री गणेश आरती से जुड़ी लाइनें ...अंधन को आंख देत कोढ़िन को काया, बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया.. फिर यह भक्त रामभद्राचार्य सारी जिंदगी अंधा क्यों ? पूछता भारत... अंकित किया गया है। एसआई ने तहरीर में कहा कि उक्त पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उक्त पोस्ट से धर्म विशेष और श्री रामभद्राचार्य जो संत हैं, के अनुयायीयों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। सुनील कुमार उपरोक्त द्वारा इस प्रकार का धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर डालना अपराध है।

इस ट्वीट पर पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

फेसबुक पर वायरल हो रही पोस्ट को लेकर सबसे पहले शिकायत अरविंद सिंह मौर्या नामक व्यक्ति की तरफ से ट्वीट के जरिए सोनभद्र पुलिस से की गई थी। कहा गया था राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र का रहने वाले सुनील कुमार ने, हमारे आराध्या श्री गणेश जी की आरती को महान संत श्री रामभद्राचार्य से जोड़कर अपमानित किया है। इस पर कार्रवाई की जाए। यह भी जानकारी दी गई कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक, हिंदुआरी पुलिस चौकी क्षेत्र के तिनताली गांव का रहने वाला है। इस पर संज्ञान लेते हुए एसपी के यहां से थाना प्रभारी राबटर्सगंज को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में हिंदुआरी चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार पांडेय की तरफ से उपरोक्त प्राथमिकी दर्ज कराई गई। राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस के मुताबिक मामले में धारा 353(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की छानबीन कराई जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story