×

Sonbhadra: 15 दिन में ब्लैक स्पॉट स्थलों पर साईन बोर्ड लगाने के निर्देश

Sonbhadra News: जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई निर्देश जारी किए गए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 15 March 2024 7:53 PM IST
जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक।
X

जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक। (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई निर्देश जारी किए गए। जिले से गुजरे रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत के लिए जहां शासन से पत्राचार का निर्देश दिया गया। वहीं, एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड और पीडब्ल्यूडी को ब्लैक स्पॉट वाले स्थलों पर हर हाल में 15 दिन के भीतर साईन बोर्ड लगा देने का निर्देश दिया गया। मारकुडी घाटी से नीचे वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के डिवाइडर पर हाईमास्ट लाइट स्थापना के लिए भी डीएम ने एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड को निर्देशित किया। कहा कि मारकुंडी घाटी के नीचे सड़कों पर हाईमास्ट लाईट लगाने की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित कराई जाए ताकि होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।


पुलिस थानों को सड़क किनारे स्थित अस्पतालों की सौंपे सूची

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी कुमार को निर्देशित किया कि सड़कों के किनारे स्थापित अस्पतालों की सूची बनाई जाए और जो अस्पताल स्वास्थ्य विभाग से संबंधित हो, उनके बारे में संबंधित थाने को जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि किसी व्यक्ति की दुर्घटना होने पर पुलिस की तरफ से उसका समुचित ईलाज नजदीक के अस्पताल उपलब्ध कराया जाए।

हाइवे पर अस्पतालों की दूरी से संबंधित लगाए जाएं बोर्ड

डीएम ने इस बात का भी निर्देश दिया कि हाइवे, खास कर ब्लैक स्पॉट वाले स्थलों के इर्द-गिर्द स्थापित अस्पतालों की दूरी के संबसंध में साईनेज बोर्ड लगाएं जाएं, ताकि आमजनमानस भी सड़क हादसे के समय सुगमता से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा सकें। सड़क सुरक्षा कार्य मानक अनुरूप कराए जा रहे हैं कि नहीं, इसकी नियमित अंतराल पर जांच, स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, स्कूलों से संबद्ध वाहनों का फिटनेस, वाहन चालकों का परीक्षण किए जाने के भी निर्देश दिए गए।

दुर्घटना बाहुल्य इलाकों में लगाए सोलर आई कैट-डोलानेटर

दुर्घटना बाहुल्य रोड के किनारे सोलर आई कैट, सोलर डोलोनेटर लगाने, आबादी वाले इलाकों के राज्य मार्ग के किनारे रोड लाईट लगाने, संकेतक जगह-जगह पर प्रदर्शित करने के साथ ही ब्लैक स्पॉट की जगहों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अधिशासी अभियंता प्रांतीय लोक निर्माण विभाग शैलेंद्र सिंह, एआरटीओ धनवीर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story