×

Sonbhadra News: होली पर छाया भगवा कलर, शराब की दुकानों को लेकर डीएम ने दिए ये निर्देश

Sonbhadra News: लोकसभा चुनाव के दरम्यान पड़ रही होली पर इस बार सियासी रंग भी चढ़ता नजर आया। दुकानों पर जहां बिक्री के लिए तरह-तरह के अबीर-गुलाल की भरमार रही।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 March 2024 5:21 PM IST (Updated on: 24 March 2024 8:39 PM IST)
X

होली के अवसर पर चढ़ा सियासी रंग, भगवा कलर में रंगी नजर आई होली, शराब की दुकानों को शाम चार बजे तक बंद रखने के निर्देश: Video- Newstrack

Sonbhadra News: लोकसभा चुनाव के दरम्यान पड़ रही होली पर इस बार सियासी रंग भी चढ़ता नजर आया। दुकानों पर जहां बिक्री के लिए तरह-तरह के अबीर-गुलाल की भरमार रही। वहीं, इस बार भगवा कलर के रंग और अबीर की भी खासी बिक्री होती नजर आई। होली की पूर्व संध्या पर कई लोग भगवा कलर के गुलाल से पटे भी नजर आए।

उधर, होली पर्व पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर डीएम चंद्रविजय सिंह की तरफ से 25 मार्च को जिले की सभी शराब की दुकानों को शाम चार बजे तक बंद रखने का निर्देश दिए गए हैं। वहीं होली की पूर्व संध्या पर कहीं हुड़दंग की स्थिति न बनने पाए, इसके लिए जगह-जगह प्रशासनिक टीम के साथ ही, सादी वर्दी में पुलिस महकमे की टीम भी सक्रियता बनाए रही। इन सबसे इतर, मुख्यालय पर शराब दुकानों के प्रबंधन की व्यवस्था देखने वाले आबकारी निरीक्षक का स्वीच्ड आफ आता फोन लोगों को हैरत में डाले रहा।


हर बार की तरह इस बार भी होली की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बार जो सबसे खास बात नजर आई थी, वह थी होली के बाजार को भी भगवा रंग में पटे नजर आना। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष श्याम केशरी का कहना था कि होली पर वैसे तो पीले, मैरून और हरे कलर के अबीर-गुलाल सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं। बाजार में इस बार भगवा कलर के भी अबीर-गुलाल की इंट्री दिखी। वहीं, पहली बार में ही जिस तरह से भगवा कलर के तरफ लोगों का आकर्षण दिखा, उसने दुकानदारों को भी हैरत में डाल दिया। कई जगह होली के उपलक्ष्य में उड़ाए जाते रंगों में भी भगवा कलर की मौजूदगी देखने को मिली।

शराब की दुकानों पर प्रशासनिक टीम की रहेगी कड़ी नजर

उधर, होली पर किसी तरह की हुड़दंग की स्थिति न बनने पाए, इसके लिए होली की पूर्व संध्या से लेकर होली के एक दिन बाद यानी 26 अप्रैल तक होली की दुकानों पर प्रशासनिक टीम को कड़ी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, डीएम चंद्रविजय सिंह की तरफ से 25 मार्च को शाम चार बजे तक देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडल शाप, भांग, ताड़ी की फुटकर/थोक दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।


बताते चलें कि 25 मार्च को दोपहर बाद तक पूर्णिमा की तिथि होने के कारण इस बार 26 अप्रैल को भी होली का पर्व मनाया जाएगा। इसको देखते हुए, जहां लोगों की तरफ से 25 और 26 मार्च दोनों दिन शराब की दुकानों को बंद रखने की मांग उठाई जा रही है। वहीं, इस बारे में आबकारी महकमे की तरफ से किए जा रहे प्रबंधों के बारे में कई लोगों ने मुख्यालय के आबकारी निरीक्षक से संपर्क का प्रयास किया लेकिन हर बार स्वीच्ड आफ उत्तर मिला। न्यूजट्रैक की तरफ से भी दुकानों की स्थिति और निगरानी के बारे में जानकारी के लिए, मुख्यालय परिक्षेत्र के आबकारी निरीक्षक रोहितनंदन से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन सेलफोन स्वीच्ड आफ बताता रहा।

एडीएम-एएसपी ने लिया जायजा, कड़ी निगरानी के दिए निर्देश

अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह की अगुवाई में प्रशासन-पुलिस की संयुक्त टीम मुख्यालय पर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाए रही। वहीं, संबंधितों को कड़ी निगरानी के दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। डीएम चंद्रविजय सिंह और एसपी डा. यशवीर सिंह की तरफ से भी हालात की जानकारी ली जाती रही। खासकर कहीं कोई शरारती तत्व समय से पहले होलिका दहन न करने पाए, इसको लेकर विशेष एहतियात बरते जाने का क्रम जारी रहा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story