×

Sonbhadra: इंटर के छात्र ने कर दिया कुछ ऐसा... मच गया बवाल, आरोपी हिरासत में

Sonbhadra: राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र ने कुछ ऐसा कर दिया कि पूरे कॉलेज में बवाल मच गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 Nov 2024 2:08 PM IST
Sonbhadra News
X

सोनभद्र में इंटर कॉलेज में मचा बवाल (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जिले के राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र ने कुछ ऐसा कर दिया कि पूरे कॉलेज में बवाल मच गया। टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाकर उसे अपने मोबाइल से कनेक्ट करने की जानकारी जैसे ही विद्यालय की छात्राओं को भी हड़कंप की स्थिति बन गई। जब यह बात अभिभावकों को पता चली तो उन्होंने आरोपी को पकड़ने के साथ ही उसकी जमकर धुनाई की। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कोतवाली पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ तथा कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रकरण में कॉलेज के छात्राओं की तहरीर पर धारा 77 बीएनएस, 11/12 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रकरण कोतवाली क्षेत्र के धुरिया गांव का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गांव का ही एक किशोर, धुरिया गांव स्थित इंटर कॉलेज से पिछले वर्ष हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी किया था। दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उसने 11वीं में, जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज में दाखिला ले लिया था लेकिन उसका रहन-सहन घर पर ही बना हुआ था। बताया जा रहा है कि इंटर कॉलेज के पास घर होने के कारण उसने इसका फायदा उठाया और विद्यालय स्थित शौचालय को टारगेट करते हुए उसने एक हिडेन कैमरा लगा दिया और उसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर टॉयलेट में आने जाने वालों पर नजर रखने लगा।

छात्राओं की पड़ी नजर तब उसकी करतूत का हुआ खुलासा

बताते हैं कि शनिवार को किसी समय छात्राओं की नजर टॉयलेट से जुड़े हिडन कैमरे पर पड़ी तो पूरे कॉलेज में हड़कंप की स्थिति बन गई। जानकारी विद्यालय के प्रिंसिपल को दी गई। जब इस बात की जानकारी अभिभावकों को हुई तो वह भी गुस्से से उबलते हुए विद्यालय पहुंच गए। इसी दौरान उन्हें पता चला कि हिडन कैमरे वाली करतूत का काम कॉलेज के बगल में रहने वाले अनिल मौर्य के 16 वर्षीय बेटे का है।

इसके बाद अभिभावकों ने उसके घर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और खींचकर विद्यालय परिसर ले आए जहां उसकी जमकर धुनाई की गई। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली तो पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज सत्येंद्र कुमार राय ने लोगों को समझा बूझकर किसी तरह शांत कराया और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली चली आई। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी से पूछताछ और कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

मामले में की जा रही कड़ी कार्रवाई : एएसपी

पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि प्रकरण शनिवार का है। आरोपी नाबालिग है। उसने घर के पास स्थित इंटर कॉलेज के शौचालय को टारगेट करते हुए कैमरा लगाया हुआ था और उसे अपने मोबाइल से कनेक्ट किए हुए था। विद्यालय के छात्राओं की तहरीर पर मामला दर्ज कर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story