×

Sonbhadra News: अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा, पांच लाख का गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

Sonbhadra News: हाइवे पर पुलिस की सख्ती के बाद गांजा तस्करों ने अब बिहार-झारखंड सीमा से होकर सोनभद्र के रास्ते तस्करी का नया रूट तलाशना शुरू कर दिया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Nov 2023 5:46 PM IST
sonbhadra news
X

सोनभद्र में अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा, पांच लाख का गांजा बरामद (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: हाइवे पर पुलिस की सख्ती के बाद गांजा तस्करों ने अब बिहार-झारखंड सीमा से होकर सोनभद्र के रास्ते तस्करी का नया रूट तलाशना शुरू कर दिया है। इसको लेकर मिली जानकारी के क्रम में रामपुर बरकोनिया पुलिस ने जंगल से होकर बिहार की तरफ से आने वाले रास्ते की घेराबंदी कर बोलेरो में रखा 90 किलो गांजा बरामद कर लिया। एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया। वहीं, सरगना सहित दो तस्कर जंगल के रास्ते भाग निकलने में सफल रहे। बरामद गांजा की कीमत लगभग पांच लाख बताई जा रही है। फरार तस्करों के साथ ही गिरोह से और किसका-किसका जुड़ाव है, गांवों से होकर गुजरने वाले रूट से गांजा सप्लाई का प्वाइंट कहां-कहां निर्धारित किया गया है? इसको लेकर छानबीन जारी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में कामयाबी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी कड़ी में क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार के पर्यवेक्षण में रामपुर बरकोनिया पुलिस ने हासिल सूचनाओं के आधार पर, थाना क्षेत्र के रामपुर रपटा टोला के पास आवश्यक घेरेबंदी कर एक बोलेरो से 44 बंडल, कुल 90 किलो गांजा बरामद करने के साथ ही एक नए अंतर्राज्यीय तस्करी गैंग का खुलासा कर लिया। मौके से एक तस्कर को दबोच भी लिया गया। जब कि वाहन पर सवार सरगना सहित दो जंगल के रास्ते भाग निकले। बरामद गांजा की बाजारू कीमत लगभग पांच लाख अनुमानित की गई है। प्रकरण को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत रामपुर बरकोनिया थाने में केस दर्ज कर फरार तस्करों और उनसे जुड़े व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

यूपी के विभिन्न प्वाइंटों पर बिहार से पहुंचाई जा रही गांजा की खेप

पकड़े गए तस्कर अमित कुमार साह उर्फ राजन पुत्र कन्हैया साह निवासी दहार, थाना अधौरा, जिला कैमूर भभुआ (बिहार) से पूछताछ में पुलिस को जो जानकारी मिली है। उसके मुताबिक बिहार से लाए जाने वाले गांजा की खेप को यूपी के विभिन्न प्वाइंटों पर उतारा जा रहा है। वहां से इसे फुटकर बिक्री के लिए बांटा जा रहा है। पकड़े गए तस्कर ने बताया कि उसे खेप पहुंचाने के एवज में प्रति चक्कर 10 से 15 हजार रूपये दिए जाते हैं। गांजा कहां पहुंचाना है, पहले से यह जानकारी नहीं दी जाती। साथ में गिरोह का दूसरा सदस्य मौजूद रहता है, जो रास्ते में रूट और गांजा कहां उतारना, इसके बारे में जानकारी देता रहता है।

बिहार के अधौरा से संचालित हो रहा गांजा तस्करी का गिरोह

फरार व्यक्तियों की पहचान कविंद्र यादव पुत्र शिवबचन यादव, निवासी दिघार, थाना अधौरा और शिवाधार यादव पुत्र दीनानाथ यादव, निवासी कुरुआसोत, थाना अधौरा, जिला कैमूर भभुआ (बिहार) के रूप में पहचान की गई है। एएसपी ने बताया कि कविंद्र गिरोह का सरगना है, जिसकी उसके गिरोह के सदस्यों के साथ तलाश जारी है। बरामदगी और गिरफ्तारी में रामपुर बरकोनिया के प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, हेड कांस्टेबल तबरेज खाँ, गोविंद सिंह यादव, चालक अमरनाथ सिंह, कांस्टेबल बब्बल सिंह यादव, अखिलेश यादव ने अहम भूमिका निभाई।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story