×

Sonbhadra News: हर घर नल योजना: कहीं पीने को पानी नहीं तो कहीं खेतों की हो रही सिंचाई, तस्वीरें-वीडियो वायरल

Sonbhadra News: हर घर नल का पानी भरने की तस्वीर हैरान कर देने वाली है। सोनबरसा गांव में भी हर घर नल में लगी पाइन से खेत की सिंचाई होती दिख रही है। वहीं, लोढ़ा जोन के पत्थरकुआं में हर घर नल के पानी से आलू के खेत की सिंचाई किया जाना दिख रहा है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 Dec 2024 8:56 PM IST
Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )
X

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: पूर्वांचल का बुंदेलखंड कहे जाने सोनभद्र से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है। एक तरफ जहां लगातार गहराती प्रदूषण की समस्या के कारण, शुद्ध पेयजल की उपलब्ध साल दर साल चुनौती बनती रही है। वहीं, लोगों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए लगाए गए नल, पीने का पानी उपलब्ध कराने की जगह, खेतों की सिंचाई का जरिया बन गए हैं। रविवार की शाम ऐसी ही कई कथित तस्वीरें-वीडियो सामने आईं तो हर कोई भौंचक सा रह गया। हालांकि न्यूजट्रैक किसी तस्वीर-वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन जिस तरह की तस्वीरें-वीडियो सामने आई हैं, उसको देखते हुए जांच की मांग उठाई जाने लगी है।

बताते चलें कि सोनभद्र और मिर्जापुर में 14 सौ करोड़ से अधिक की लागत से लोगों के घरों तक पेयजल पहुंचाने का काम चल रहा है। इसके लिए घर-घर नल लगाकर कनेक्सन दिए जा रहे हैं। जगह-जगह टंकिया स्थापित की जा रही हैं। निगरानी के लिए मानदेय पर अच्छी-खासी टीम भी तैयार भी की गई। बावजूद जहां संतृप्त दर्शाए गए कई गांवों से पानी न पहुंचने या काफी कम पानी पहुंचने की शिकायत मिल रही है।


वहीं, नगवां-चतरा अंचल के कई गांव ऐसे हैं जहां हर घर नल के जरिए पहुंचने वाले पानी का इस्तेमाल सिंचाई के लिए किए जाने की तस्वीरें हैरत में डाल दे रही हैं।


इन-इन गांवों की सामने आई हैरतजदा करने वाली तस्वीरें

आमडीह ग्राम पंचायत में जहां हर घर नल से आने वाली पानी को गड्ढे में प्लास्टिक बिछाकर इकट्ठा किए जाने की तस्वीरें-वीडियो सामने आई है। वहीं, चकिया गांव में हर घर नल में लगी पाइप से गेहूं के खेत की सिंचाई होते दिख रही है। लोढ़ा ग्राम पंचायत के धानीखोह में धान की कटाई के बाद खाली हुए खेत में भी हर घर नल का पानी भरने की तस्वीर हैरान कर देने वाली है। सोनबरसा गांव में भी हर घर नल में लगी पाइन से खेत की सिंचाई होती दिख रही है। वहीं, लोढ़ा जोन के पत्थरकुआं में हर घर नल के पानी से आलू के खेत की सिंचाई किया जाना दिख रहा है। पथरकुआं में ही खेत के बीच नल लगाए जाने की तस्वीर भी हैरत में डाल देने वाली है।


पानी की शुद्धता पर उठे थे सवाल, अब खेतों की सिंचाई की तस्वीरों ने किया हैरान

जल निगम की तरफ से जहां हर घर नल योजना को लेकर सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा किया जा रहा है। इस याजना की जरिए हजारों परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की बात कही जा रही है। वहीं, कुछ दिन पूर्व पानी की शुद्धता पर सवाल उठाती रिपोर्ट, अब पेयजल के लिए दी जाने वाली आपूर्ति से खेतों की होती सिंचाई, खेत के बीच स्थापित किए पेयजल से जुड़े नल लोगों को विस्मित कर दे रहे हैं।


इस बारे में जानकारी के लिए एक्सईएन जल निगम ग्रामीण से फोन पर कई बार संपर्क साधा गया लेकिन कभी नॉट रिचेबल तो कभी इनकमिंग कॉल की सुविधा नहीं.. उत्तर मिलता रहा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story