×

सड़कों की खस्ताहाली-सिंचाई से जुड़े मसलों को लेकर उठाई आवाज, जन अधिकार पार्टी ने दिया धरना

Sonbhadra News: जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय (कलेक्ट्रेट) पर प्रदर्शन कर जातीय जनगणना सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज उठाई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Oct 2024 5:59 PM IST
Sonbhadra News
X

सड़कों की खस्ताहाली समेत 11 मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने दिया धरना (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय (कलेक्ट्रेट) पर प्रदर्शन कर जातीय जनगणना सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज उठाई। जिले में सड़कों की खस्ताहाली-सिंचाई से जुड़े मुद्दों को लेकर भी प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रपति को संबोधित विज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए मांगों से जुड़े मसले पर अविलंब पहल की मांग की गई।

पूरे देश में लागू हो एक शिक्षा नीति

जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी का प्रमुख एजेंडा जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी है। डा. भागीरथी सिंह मौर्य ने देश मे दोहरी शिक्षा नीति को समाप्त करते हुए सबकी शिक्षा एक समान , गरीब हो या हो धनवान.. की मांग की। पूर्व की तरह एक मौजा की एक ही खतौनी उपलब्ध कराने, मनरेगा के तहत कराए गए कार्य की बकाया मजदूरी शीघ्र भुगतान कराने की मांग उठाई।

स्वच्छता ग्राहियों की कराई जाए नियुक्ति

वाराणसी मंडल प्रभारी सुमंत सिंह मौर्य ने कहा कि एमएसपी को कानूनी गारटी दिलाते हुए किसानों की उपज का शतप्रतिशत खरीद सुनिश्चित किया जाए। छत्तीसगढ़ राज्य की तरह उत्तर प्रदेश में भी 3100 सौ रुपए प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारण करते हुए सभी क्रय केंद्रों पर पैसों व बोरे की समुचित व्यवस्था किया जाए। साथ ही पहली अक्टूबर 2023 को किए गए घोषणा के अनुसार प्रदेश सरकार की तरफ से स्वच्छता ग्राहियों की अस्थाई नियुक्ति करते हुए वेतनमान निश्चित किया जाए।

धंधरौल बांध से सोनलिफ्ट का कराया जाए जुड़ाव

मालती देवी जिला पंचायत सदस्य हिंदुआरी ने गढ्ढे में तब्दील हो चुके तेलगुड़वा-कोन मार्ग बनवाए जाने, सोनलिफ्ट को धंधरौल बांध से जोड़कर पानी को इकट्ठा कर किसानों के फसल की सिंचाई के लिए समयानुसार पानी छोड़े जाने, जनपद में स्थापित परियोजनाओं में जनपद के विस्थापित, प्रभावित, युवा बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से बलुई, मीतापुर, करगरा को जाने वाली सड़क के सामने मारकुंडी में क्रासिंग बनवाए जाने की मांग की।

जुलूस, धरना-प्रदर्शन में इनकी रही मौजूदगी

धरना-प्रदर्शन एवं जुलुस में विजयमल मौर्य, मंगल प्रसाद मौर्य, विनोद कुमार, मनोज कुमार, लक्ष्मण सिंह, कुसुम मौर्य, रामाशीष मौर्य, तेजबली चंद्रवंशी, निरंजन मौर्य, बंशीलाल मौर्य, नंदलाल मौर्य, जगरनाथ सिंह,सुनीता देवी,डा. रामराज बिंद, डा0 जय सिंह, चंद्रमा सिंह, डा. गिरिजा प्रसाद, सुभाष मौर्य, दिलीप मौर्य, सत्यनारायण, रियासत अली, बृजेश मौर्य, विजय मौर्य, गुलाब मौर्य, सोमित्री देवी, मीरा देवी, प्रदीप मौर्य, मुलायम मौर्य, बिहारी सिंह, शिवबहादुर, जय प्रकाश मौर्य, शंभूशरण भारती और शिवनारायण मौर्य सहित अन्य मौजूद रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story