TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: जावेद हबीब में पुरुषों से संवरवाया जा रहे थे महिलाओं के बाल, पहुंची महिला आयोग की सदस्य रह गईं दंग, लगाई रोक-दिए कड़े निर्देश
Sonbhadra News: बुधवार को मिली सूचना के आधार पर औचक निरीक्षण करने पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात स्थिति देख दंग रह गई। उन्होंने इसको लेकर जहां मैनेजर को जमकर फटकार लगाई।
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित अत्याधुनिक पार्लर (जावेद हबीब सेंटर) में महिलाओं के बाल संवारने (जूड़ा बनाने) का काम पुरूषों से लिए जाने का मामला सामने आया है। बुधवार को मिली सूचना के आधार पर औचक निरीक्षण करने पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात स्थिति देख दंग रह गई। उन्होंने इसको लेकर जहां मैनेजर को जमकर फटकार लगाई। वहीं, अब से महिलाओं से जुड़े पार्लर वाले भाग में पुरूषों से काम ही नहीं, पुरूषों के प्रवेश पर भी कड़ी पाबंदी की हिदायत दी। ऐसा न किए जाने पर कड़ी कार्रवाई के लिए चेताया। साथ ही इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
बताते हैं कि जनसुनवाई के लिए सोनभद्र पहुंची सदस्य नीलम प्रभात को किसी ने जावेद हबीब सेंटर में महिलाओं के ब्यूटी से जुड़े कार्य पुरूष कर्मियों से कराए जाने की जानकारी दी। इसके क्रम में वह संबंधित सेंटर पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गई, लेकिन किसी तरह ऐन मौके पर सूचना लीक हो गई। ऊपरी तल पर महिलाओें के बाल संवारने आदि का कार्य करने वाले पुरूष कर्मी नीचे भागे लेकिन तब तक वहां वह पहुंच चुकी थी। अपनी आंखों से स्थिति देखने के बाद उन्होंने पार्लर मैनेजर को तलब किया और जमकर फटकार लगाई। मैनेजर ने फेशियल का कार्य महिला कर्मियों से और जूड़ा संवारने का काम पुरूष कर्मियों से कराने की जानकारी दी। बताया कि ग्राउंड फ्लोर पुरूषों और ऊपरी तल पर महिलाओं के बाल संवारने-फेशियल का कार्य किया जाता है। तर्क दिया कि जूड़ा संवारने का काम पुरूष कर्मी बेहतर तरीके से करते हैं।
जमकर बरसीं नीलम, कहा: प्लेन उड़ा सकती हैं महिला, बाल नहीं संवार सकती
इस पर सदस्य नीलम प्रभात मैनेजर को जमकर फटकार लगाई। वहीं, महिला कर्मियों से काम लिए जाने के दावे के बावजूद एक भी महिलाकर्मियों के न दिखने तथा एयरप्लेन तक उड़ाने वाली महिला, बाल संवारने के काम में असफल पाए जाने के दावे पर गहरी नाराजगी। डांट लगाते हुए चेतावनी दी कि आइंदा पॉर्लर में महिलाओं से जुडे़ कार्य पुरूषों से न कराए जाएं। महिलाओं से जुड़े सैलून- ब्यूटी पार्लरों में पुरुष कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया। साथ ही मैनेजर को दिए गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही के अविलंब शपथ पत्र प्रस्तुत करने के लिए भी कहा गया।
आश्रम पद्धति विद्यालय में मिली अधपकी रोटी, लगाई फटकार
उधर, इससे पहले महिला आयोग की सदस्य ने उरमौरा स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया। जिस वक्त वह वहां पहुंची। भोजन तैयार किया जा रहा था। चेक किया पता चला कि यहां छात्रावास में रह रहीं बालिकाआंे के लिए तैयार की गई रोटी की स्थिति अधपकी वाली है। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित को निर्देश दिया कि आगे से ऐसा न होने पाए। संबंधित महकमे के लोगों को भोजन गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की हिदायत दी।
काउंसलिग के जरिए निबटाएं जनसुनवाई में आईं शिकायतें
सदस्य नीलम प्रभात ने निर्देश दिया कि जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसिलिंग की कार्रवाई की जाए। सुलह-समझौता से प्रकरण का निराकरण नहीं होता है, तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं इसमें किसी तरह की शिथिलता न हो। इस दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज, प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती कुमारी, ओआरडब्ल्यू शेषमणि दूबे, वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, गायत्री दूबे, महिला थाना रावर्टसगंज प्रभारी सविता सरोज सहित अन्य उपस्थित रहे।