×

Sonbhadra News: सोनभद्र में चोरों का तांडव: दवा व्यवसायी के घर, सर्राफा दुकान से उ़ड़ाए लाखों के जेवरात, सीसीटीवी में वारदात कैद, खेत पर खड़ी बाइक भी ले उड़े

Sonbhadra News: दवा व्यवसायी के यहां चोरी के लिए आए चोरों का चेहरा सीसी टीवी में कैद होने की बात बताई जा रही है। इसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 31 Dec 2024 7:06 PM IST
Lakhs of jewellery stolen from pharmacist House
X

सोनभद्र में चोरों का तांडव- (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में चोरों का लगातार तांडव जारी है। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली पोखरा के पास स्थित दवा व्यवसायी के मकान से जहां तीन आलमारियों का लॉक तोड़कर लाखों के जेवरात-नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया। वहीं, करमा थाना क्षेत्र के एक सर्राफा दुकान से हजारों के जेवरात और रायपुर थाना क्षेत्र में खेत पर खड़ी बाइक उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। आए दिन कभी बाइक, कभी दुकान, कभी घरों में चोरी से लोगों में दहशत है। दवा व्यवसायी के यहां चोरी के लिए आए चोरों का चेहरा सीसी टीवी में कैद होने की बात बताई जा रही है। इसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

दंपती बच्चों को लेने गए थे वाराणसी, घर को सूना पाकर की वारदात

बताते हैं कि दवा व्यवसायी देवेंद्र राय उर्फ मुन्ना राय ने बिल्ली पोखरा के पास मकान बना रखा है। बच्चे वाराणसी पढ़ते हैं। वह और उनकी पत्नी वर्तमान में यहां रह रहे थे। सोमवार की दोपहर 12 बजे दोनों लोग बच्चों को लेने के लिए वाराणसी चले गए। रात आठ बजे घर की बत्ती जलाकर नौकरी भी अपने धर चला गया। सुबह जब वह पहुंचा तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। फोन के जरिए देवेंद्र ने घर से गए सामानों की जानकारी ली तब उन्हें पता चला कि तीन आलमारियों का लॉक तो़ड़ा गया है जिसमें रखे आभूषणों सहित नकदी एवं अन्य कीमती सामान चोरी चला गया है।


बाउंड्री फांदकर घुसे थे चोर, फारेंसिक टीम ने की जांच-पड़ताल

बताया जा रहा है कि चोर चहारदिवारी फांद कर परिसर में घुसे। इसके बाद मुख्य द्वार का ताला-लॉक तोड़कर अंदर घुसे। घटना की सूचना पाकर जहां प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच-पड़ताल की। जांच के लिए कई नमूने भी उठाए गए। सीसी टीवी में दो व्यक्ति घर में घुसते और बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना था कि जल्द चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।

सर्राफा दुकान का शटर उठाकर उड़ाए गए जेवरात

उधर, करमा थाना क्षेत्र के इमलीपुर कस्बे से एक सर्राफा दुकान का शटर शब्बल से चांड़कर (उठाकर) कई चांदी के जेवरात चुराए जाने का मामला सामने आया है। घटना गत 27 दिसंबर के रात की बताई जा रही है। सोमवार को मुनीम बृजेश सोनी पुत्र शीतला प्रसाद ग्राम धनसिरिया नौडिहवां थाना राजगढ़, जिला मिर्जापुर की तरफ से दी गई तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले करमा में चोरों ने थाने से चंद कदम की दूरी पर मुख्य मार्ग से सटे एक दुकान से दुस्साहसिक तरीके से चोरी की वारदात की थी। आस-पास के गांवों में कई चोरियां सामने आ चुकी हैं।

सड़क पर बाइक खड़ी कर खेत में गया किसान, लौटा तो बाइक नदारद

उसी तरह रायपुर थाना क्षेत्र के विजवार गांव में खेत पर खड़ी बाइक चोरी जाने का मामला सामने आया है। अकील निवासी बिजवार, पोसट पकरहट ने पुलिस को दी तहीरीर में बताया है कि उसका बेटा मुक्कदर पटवध मो स्थित खेत पर गया था। सड़क पर बाइक खड़ी कर सौ मीटर अंदर खेत में गया। चंद मिनट बाद लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। डायल 112 को सूचना देने के साथ काफी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला। इस मामले में भी केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story