×

Sonbhadra News: एक पत्रकार के जुनून ने नरसेवा को बनाया नारायण सेवा, हर शनिवार जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा रही भोजन की थाली

Sonbhadra News: चोपन के रहने वाले एक पत्रकार ने। सामान्य परिवार से आने वाले पत्रकार ने वर्ष भर पूर्व नरसेवा के जरिए नारायण सेवा करने की शुरूआत की थी। अब यह कार्यक्रम चोपन ही नहीं, जिले की एक पहचान चुका है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 Nov 2024 8:55 PM IST
Journalist Narayan is providing food plates to the needy every Saturday through Seva
X

पत्रकार नारायण सेवा के जरिए हर शनिवार जरूरतमंदों को भोजन की थाली उपलब्ध करा रहा है: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: मन में कुछ करने का जुनून हो तो मुश्किल राह भी आसान हो जाती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है चोपन के रहने वाले एक पत्रकार ने। सामान्य परिवार से आने वाले पत्रकार ने वर्ष भर पूर्व नरसेवा के जरिए नारायण सेवा करने की शुरूआत की थी। अब यह कार्यक्रम चोपन ही नहीं, जिले की एक पहचान चुका है और इस नरसेवा-नारायण सेवा के जरिए हर शनिवार जरूरतमंदों को भोजन की थाली उपलब्ध कराई जा रही है। एक वर्ष पूरे होने पर इस शनिवार को यहां भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें काफी तादाद में लोग पहुंचे रहे।

पहले बजरंगबली को चढ़ता है भोग, फिर होता है वितरण

हर शनिवार खिचड़ी वितरण के रूप में होने वाले इस कार्यक्रम का भोग सबसे पहले कैलाश मंदिर स्थित बजरंग बली को अर्पित किया जाता है। इसके बाद स्वयंसेवियों की टोली के जरिए जरूरतमंदों में वितरण का कार्य शुरू हो जाता है। शुरूआत में इस पहल को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हुईं। पूर्व में कई जगहों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के हश्र को देखते हुए, कई आशंकाएं भी जताई गईं लेकिन चंद स्वयंसेवियों को साथ लेकर शुरू की गई यह पहल, अब सिर्फ चोपन ही नहीं, जिले के दूसरे इलाकों के लोगों से भी तेजी से जुड़ने लगी है।


सियासतदारों की भी पसंद बनता जा रहा यह कार्यक्रम

परवान चढ़ते नरसेवा के जुनून और इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, अब इस कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सिर्फ व्यापारी वर्ग ही नहीं सियासतदार भी खासी दिलचस्पी रखने लगे हैं। इसको देखते हुए कार्यक्रम कहीं सियासी दांव-पंेच का शिकार न शुरू हो जाए, इसको लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। हालांकि इसके संयोजक एवं पत्रकार मनोज चौबे का कहना है कि किसी जरुरतमंद को भोजन कराने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। लोगों ने इस पुनीत कार्य को काफी समर्थन दिया है। इसलिए आगे भी यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।


भंडारे के दौरान इनकी-इनकी रही मौजूदगी

ब्लाक प्रमुख लीला देवी गोंड़, नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी, भाजपा नेता राजा मिश्रा, चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी , प्रदीप अग्रवाल, अमित सिंह, श्यामाचरण गिरी, दया सिंह, रजनीकांत सिंह, जगमंदर अग्रवाल, अजय गोयल, डॉ. रुपेश बाजपेई, पिंटू मिश्रा, राधारमण पांडेय, जीतू सिंह, रंजीत सिंह , रामनरेश चौधरी, राजेश अग्रहरी, बंटीं सिंह, गुड्डू सिंह गोंड़, घनश्याम चौधरी, अश्विनी सिंह, रामदुलारे खरवार, नागेंद्र यादव, सुशील पांडेय, अनिल शर्मा, गोलू सोनकर, सद्दाम कुरैशी, घनश्याम पांडेय, विनीत शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story