Sonbhadra News: कलयुगी पिता ने 17 दिन के नवजात की गला दबाकर की हत्या, शव लेकर पहुंचा थाने तो मच गया हड़कंप

Sonbhadra News: थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों को जब वारदात की जानकारी हुई तो एकबारगी अफरातफरी की स्थिति बन गई। प्रकरण की सच्चाई जांचने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए, सीएचसी दुद्धी भेज दिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 Oct 2024 5:17 PM GMT
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: जिले में मंगलवार की शाम कलियुगी पिता की तरफ से ऐसी हैवानियत सामने आई कि हर कोई दंग रह गया। पत्नी से हुए विवाद को लेकर पिता ने ऐसा आपा खोया कि पत्नी पर गुस्सा निकालने के लिए 17 दिन के बीमार बेटी की गलत दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी बेटी का शव लेकर सीधे थाने पहुंच गया। मामला हाथीनाला थाना क्षेत्र का है। थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों को जब वारदात की जानकारी हुई तो एकबारगी अफरातफरी की स्थिति बन गई। प्रकरण की सच्चाई जांचने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए, सीएचसी दुद्धी भेज दिया।

इलाज कराने जाते समय पत्नी से हुआ विवाद तो बेटी का दबा दिया गला

बताते हैं कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह गांव निवासी रामरती पुत्र मोतीचंद को दशहरा के दिन बेटी पैदा हुई थी। पति पत्नी दोनों ने बेटी का नाम दसमतिया रखा था। मंगलवार को बीमार होने के कारण पति-पत्नी दोनों उसे लेकर दुद्धी इलाज करने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई की रामरती आपा खो बैठा और उसने मां के गोदी में बैठी 17 दिन मुझे मासूम को खींच कर लेने के साथ ही, गला दबाकर हत्या कर दी।

वारदात की गंभीरता का हुआ एहसास तो शव लेकर पहुंच गया थाने

रामरती ने आवेश में आकर, जहां दुधमुंही बेटी की हत्या कर दी। वहीं कुछ देर बाद जब उसे एहसास हुआ कि उसने गुस्से में आकर बहुत बड़ा अपराध कर दिया है तो वह खुद ही शव लेकर हाथी नाला थाने पहुंच गया। वहां पहुंचकर उसने मौजूद पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी दी तो एकबारगी थाने में मौजूद हर शख्स अवाक रह गया। तत्काल मामले की जानकारी जिले के अधिकारियों को दी गई और आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मामला दर्ज कर आरोपी को कर लिया गया है गिरफ्तार : सीओ

क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि 17 दिन की बेटी की हत्या के मामले में पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए, आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story