TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: कनहर परियोजना कार्य में तेजी के लिए मिले 50 करोड़, 17 महीने से थमा था कार्य, जुड़ी है 108 गांवों की खुशहाली
Sonbhadra News: वर्ष 1976 में परियोजना की आधारशिला रखी गई थी। इसके बाद कभी कार्य शुरू होने तो कभी कार्य थम जाने का दौर चलते रहने से 45 साल का सफर पूरा हो गया लेकिन अभी भी इस परियेाजना का कार्य पूरी तरह से पूर्ण नहीं हो पाया है।
Sonbhadra News in Hindi: 45 साल से पूर्ण होने की बाट जोह रही, दुद्धी तहसील क्षेत्र के अमवार स्थित कनहर परियोजना को 50 करोड़ की बड़ी सौगात मिली है। बजट के अभाव में जहां लगभग 17 महीने से कार्य थम सा गया था। वहीं, अब इससे कार्य में तेजी आने के साथ ही, विस्थापन के मसले पर भी प्रभावित को बड़ी राहत की उम्मीद जग गई है।
वर्ष 1976 से शुरू हुआ कार्य अब तक नहीं हो पाया पूरा:
बताते चलें कि वर्ष 1976 में परियोजना की आधारशिला रखी गई थी। इसके बाद कभी कार्य शुरू होने तो कभी कार्य थम जाने का दौर चलते रहने से 45 साल का सफर पूरा हो गया लेकिन अभी भी इस परियेाजना का कार्य पूरी तरह से पूर्ण नहीं हो पाया है। बताते चलें कि वर्ष 2024 की पहली तिमाही में परियोजना के मुख्य बांध का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद, जल्द इस परियोजना के नहरों का भी कार्य पूर्ण होने की उम्मीद जगी थी लेकिन लेेटलतीफी के झाम ने, इस उम्मीद पर जहां तात्कालिक तौर पर पानी फेर दिया। वहीं, करीब 17 माह तक परियोजना कसा कार्य थमा सा रहा।
आम बजट के दिन आए 50 करोड़ तो खिल उठे चेहरे:
आम बजट के दिन यानी शनिवार को जब कनहर परियोजना के कार्य को गति देने के लिए 50 करोड़ प्राप्त हुए तो इससे जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे। कार्यदायी संस्था एचईएस इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव कुमार के हवाले से भी 50 करोड़ की राशि शनिवार को मिलने की प0ुष्टि की गई। वहीं, शेष जरूरत की धनराशि को भी शाासन स्तर से जल्द अवमुक्त होने की उम्मीद जताई गई।
तीन बार हो चुका है परियोजना का शिलान्यास:
कनहर परियोजना यूपी की एक ऐसी अनूठी परियोजना है, जिसका तीन बार शिलान्यास हो चुका है। वहीं शुरूआती बजट 27.25 करो़ड़ से बढ़कर 3394.65 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि 108 गांवों की खुशहाली से जुड़ी परियोजना के मुख्य बांध का काम पूरा हो गया है। नहरों का ही काम बाकी है। जैसे ही नहरों का काम पूरा होगा, यूपी के 108 गावों में फसलों को पानी मिलना शुरू हों जाएगा।