×

Sonbhadra News : धारदार हथियार से अधेड़ का कत्ल, बाजार से लौटते समय रेता गया गला, खुलासे के लिए लगाई गई टीमें

Sonbhadra News: करमा थाना क्षेत्र के सीताबहार गांव के पास एक अधेड़ की गला रेत कर और चेहरे को चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। देर रात मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 Jan 2025 9:48 AM IST
Sonbhadra News- Murder of middle aged man with sharp weapon in Karma police station area
X

 Sonbhadra News-Murder of middle aged man with sharp weapon in Karma police station area ( Pic- Social- Media) 

Sonbhadra News : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर करमा थाना क्षेत्र के सीताबहार गांव के पास एक अधेड़ की गला रेत कर और चेहरे को चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। देर रात मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम ने गहन जांच पड़ताल की। लैब परीक्षण के लिए कई नमूने उठाए गए। आसपास पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई गई। हत्या क्यों की गई? इसके खुलासे के लिए, पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। वारदात को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है।

बताया गया कि संरगा निवासी रामनरेश यादव 50 वर्ष पुत्र राजाराम मोपेड लेकर किसी काम से करमा बाजार गए हुए थे। वहां से देर शाम साढ़े छह बजे के करीब घर के लिए वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह सरंगा-सीताबहार मार्ग से होते हुए आगे बढ़े अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया और धारदार हथियार से गला रेतने के साथ ही, चाकू से चेहरे पर कई बार करते हुए हत्या कर दी गई। बेरहमी से कत्ल करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों की सड़क किनारे पड़े रामनरेश के शव पर पड़ी तो सन्न रह गए।

शव की हालत देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे

सामान्यत: शांत माने जाने वाले इलाके में जिस तरह से, दिनदहाड़े दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया उसने हर किसी को खौफजदा कर डाला है। एक तरफ लोग गणतंत्र दिवस का पर्व मनाने की तैयारियों को आखिरी रूप दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ सरेराह अधेड़ को रोककर, उस पर धारदार हथियार से किए गए ताबड़तोड़ वार ने लोगों को दहशत में डाल दिया। शनिवार की रात जब लोगों की नजर रामनरेश पर पड़ी तो चेहरे के विभत्स रूप ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

वारदात के खुलासे के लिए लगाई गई हैं चार टीमें

रात नौ बजे के करीब करमा पुलिस को मामले की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस महकमे में भी वारदात के तरीके को देखते हुए हड़कंप की स्थिति बन गई। देर रात तक मौके पर पुलिस की फील्ड यूनिट फॉरेंसिक टीम के साथ ही पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा बना रहा। पंचनामा की प्रक्रिया के बाद रविवार की शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि मौके पर फील्ड यूनिट के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिवार वालों की तरफ से घटना को लेकर करमा थाने में तहरीर दी गई है जिस पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। वारदात के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story