×

Sonbhadra News : खेल महाकुंभ में जिलाधिकारी एकादश ने विधायक एकादश को दी पटखनी, हरफनमौला प्रदर्शन कर एसपी बने मैन आफ द मैच

Sonbhadra News: रोमांच से भरे इस मैच में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के शानदार अर्थशतक और धारदार गेंदबाजी की बदौलत जिलाधिकारी एकादश ने आठ रनों से जीत दर्ज कर ली।

Kaushlendra Pandey
Published on: 12 Jan 2025 8:53 PM IST
Sonbhadra News ( Pic-  Social- Media)
X

Sonbhadra News ( Pic-  Social- Media)

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल ग्राउंड पर विधायक खेल महाकुंभ के तहत आयोजित कराई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को विधायक एकादश और जिलाधिकारी एकादश के बीच मुकाबला कराया गया। रोमांच से भरे इस मैच में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के शानदार अर्थशतक और धारदार गेंदबाजी की बदौलत जिलाधिकारी एकादश ने आठ रनों से जीत दर्ज कर ली। हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले एसपी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

पुलिस अधीक्षक ने खेली 74 रनों की आतिशी पारी

विधायक एकादश के कप्तान ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए जिलाधिकारी एकादश की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 143 रनों के का स्कोर खड़ा किया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने एक छक्के और 14 चौके की मदद से 44 बाल पर 74 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए दर्शकों को रोमांच से भर दिया। जेई दीपक तिवारी ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 18 बाल पर शानदार 31 रन बनाए। विधायक एकादश के आनंद चौबे ने दो ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट श्रीराम सिंह जी ने दो ओवर में 22 रन देकर एक खिलाड़ी को पैवेलियन की राह दिखाई।

अंतिम ओवर तक बना रहा मैच का रोमांच

जवाबी पारी खेलने उतरी विधायक एकादश की टीम मने भी खासा अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जिलाधिकारी एकादश की तरफ से कसी गेंदबाजी के चलते निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बन पाए और जिलाधिकारी एकादश ने आठ रन से यह मैच जीत लिया। विधायक एकादश के राजेश चौबे ने तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 24 बाल पर शानदार 48 रन, नवल वाजपेयी ने दो छक्के और दो चौके की मदद से 14 बाल पर बेहतरीन 23 रन की पारी खेली लेकिन जिलाधिकारी एकादश की तरफ से पुलिस अधीक्षक ने तीन ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट और चौकी इंचार्ज रॉबर्ट्सगंज कमल नयन दूबे ने तीन ओवर में 38 रन देते हुए दोमहत्वपूर्ण विकेट चटकाकर, विधायक एकादश को विजय की तरफ बढ़ने से रोक दिया। पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल ने एसपी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story