TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: प्रेम विवाह करने वाला निकला पत्नी का कातिल, दोस्तों के साथ दिया था घटना को अंजाम
Sonbhadra News: पुलिस जांच में भी पति को ही हत्या का मास्टरमाइंड पाया गया है। वारदात में शामिल पति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही, उनका चालान कर दिया गया है। आगे की छानबीन जारी है।
Sonbhadra News: कोन थाना क्षेत्र के पड़रछ के जंगल में मिली महिला के लाश की गुत्थी सुलझ गई है। मृतका के पिता ने जहां शव की पहचान करने के बाद, प्रेम विवाह करने वाले दामाद और उसके घर वालों पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाया था। वहीं, पुलिस जांच में भी पति को ही हत्या का मास्टरमाइंड पाया गया है। वारदात में शामिल पति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही, उनका चालान कर दिया गया है। आगे की छानबीन जारी है।
18 जनवरी को जंगल में पाया गया था विवाहिता का शव
गत 18 जनवरी को कोन थाना क्षेत्र के पड़रछ के जंगल में 25 वर्षीय विवाहिता का शव पाया गया था। वहीं, शव की शिनाख्त दो दिन बाद यानी 20 जनवरी को हुई थी। सोशल मीडिया और ग्रामीणों के जरिए मिली जानकारी के आधार पर निहोरा राम निवासी बजरमरवा थाना खरौंधी, जिला गढ़वा, झारखंड ने जिला चिकित्सालय स्थित मोर्चरी हाउस पहुंचकर, महिला की स्वयं की पुत्री अनूपा के रूप में पहचान की थी और पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसने अपनी बेटी की शादी खरौंधी थाना क्षेत्र के ही हुसरू (करीवाडीह) निवासी राजू रंजन राम पुत्र रामआधार राम के साथ अप्रैल 2024 में की थी। यह शादी दोनों के बीच प्रेम संबंध को ध्यान में रखकर की गई थी। आरोप था कि कुछ दिन बाद से ही अनूपा को दहेज के लिए पति, ससुर सहित अन्य ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा था।
कुछ इस तरह रची गई हत्या की साजिश
शादी के बाद विवाद की स्थिति बनने पर अनूपा अपने मायके चली गई थी। वहीं, उसके पति राजू रंजन को शक था कि उसका संबंध किसी दूसरे से हो गया था। प्रेम विवाह के नाते उसके माता-पिता भी उसको रखने को तैयार नहीं थे। इसको देखते हुए राजू ने अनूपा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और अपने दोस्त दीपक शर्मा और पीयूष शर्मा के साथ हत्या की साजिश रची। इसके क्रम में आठ जनवरी 2025 की सुबह उसने अपनी पत्नी को फोन कर खरौंधी बाजार बुलाया। पत्नी आने को पहले राजी नहीं थी। कई बार उसे फोन कर पुरानी बातें भुलाने का भरोसा देते हुए, साथ जिंदगी गुजारने का झांसा दिया। फोन पर वार्ता के क्रम में अनूपा खरौंधी बाजार पहुंची। वहां से उसे बहाने से, वह दोस्तों के साथ कोन क्षेत्र ले आया।
पहले घोंटा गला, फिर सिर पर मारा पत्थर
बताते हैं कि दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के बहाने उसे लेकर कोन थाना क्षेत्र के पड़रछ जंगल पहुंचा। वहां उसने दोस्तों के साथ मिलकर पहले उसका गला घोंटा। कहीं वह जिंदा न रह जाए, इसके लिए सिर पर पत्थर से कई वार किए। मौत की तसल्ली के बाद, पति राजू दोस्तों के साथ फरार हो गया। घटना की कड़ी तब जुड़़ी, जब वारदात के लगभग 12 दिन बाद शव की पहचान हुई और पहले प्रेमी और अब पति पर ही हत्या का आरोप लगाया। गत 21 जनवरी को दर्ज मामले की पुलिस ने गहराई से छानबीन की तो महज 48 घंटे के भीतर ही वारदात से जु़ड़ी सारी कड़ियां सामने आ गईं।
अवैध संबंधों के शक में की गई हत्या: एएएसपी
पुलिस लाइन में आरोपियों की गिरफ्तारी और वारदात का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि पति राजू को शक था कि उसके पत्नी के संबंध किसी दूसरे से हो गए हैं। साथ ही उसके माता-पिता भी उसे घर में नहीं रखना चाहते थे। इन सब चीजों को देखते हुए उसने अनूपा की हत्या का प्लान बनाया और उसे बहाने से कोन क्षेत्र लाकर हत्या कर दी। बताया कि आरोपी पति राजू के साथ ही, राजू के दोस्त दीपक शर्मा और पीयूष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत उनका चालान कर दिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी और खुलासे में प्रभारी निरीक्षक कोन गोपालजी गुप्ता के अगुवाई वाली टीम की अहम भूमिका रही।