TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: भूमाफिया ने फर्जीवाड़े के जरिए दूसरे के नाम दर्ज कराई नेत्रहीन की जमीन, डीएम ने दिए लेखपाल-पेशकार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
Sonbhadra News: शनिवार को तहसील समाधान दिवस के दौरान डीएम के सामने एक बार फिर से यह प्रकरण सामने आया तो डीएम के साथ ही, वहां माजूद हर शख्स चौंक उठा। प्रकरण घोरावल तहसील से जुड़ा हुआ है।
Sonbhadra News: पिता की मौत के बाद बेटे के नेत्रहीन होने का फायदा उठाकर लेखपाल ने वरासत की रूपरेखा ही बदलकर रख दी। एक दूसरी महिला को मृतक की पुत्री बताकर वरासत दर्ज कराने की कार्रवाई भी पूरी करा दी गई। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद, डीएम बीएन सिंह ने संबंधित लेखपाल संतोष कुमार और तहसीलदार के पेशकार दिलीप गिरि से जवाब तलब किया गया।
पत्रावली मांगी गई लेकिन न तो संतोषजनक जवाब प्रस्तुत किया गया, न ही डीएम के सामने पत्रावली ही प्रस्तुत की गई। शनिवार को तहसील समाधान दिवस के दौरान डीएम के सामने एक बार फिर से यह प्रकरण सामने आया तो डीएम के साथ ही, वहां माजूद हर शख्स चौंक उठा। प्रकरण घोरावल तहसील से जुड़ा हुआ है। मामले को गंभीरता लेते हुए डीएम ने एसडीएम घोरावल को संबंधित लेखपाल और पेशकार को कार्रवाई करने और पीड़ित को राहत दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।
मंडलायुक्त ने मुख्यालय पर, डीएम ने घोरावल में सुनी फरियाद
बताते चलें कि शनिवार को जिले की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। सदर तहसील में आयोजित मुख्य समाधान दिवस में मंडलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी के साथ फरियाद सुनी। 11 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। वहीं, शेष प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। वहीं, घोरावल में डीएम बीएन सिंह ने शिकायतों-समस्याओं की सुनवाई की।
भूमाफिया ने दलित महिला का सहारा लेकर किया फर्जीवाड़ा
इस दौरान पत्तू पुत्र स्व. गिरिजाशंकर ने डीएम के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है। वह दोनों आंख से नेत्रहीन है। उसके पिता के नाम से नेवारी गांव में पांच बिसवा भूमि है। उसे एक भूमाफिया द्वारा फर्जी तरीके से एक दलित महिला मालती को, उसके पिता की पुत्री बनाकर द्वारा गलत वरासत दर्ज करा ली गई है। इसके संबंध में जिलाधिकारी ने लेखपाल संतोष कुमार और तहसीलदार पेशकार दिलीप गिरी से से विस्तृत जानकारी प्राप्त कराते हुए फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए लेकिन उक्त कार्मिको ने न तो संतोष जनक उत्तर दिया और न ही काफी समय व्यतीत होने के बाद फाइल ही प्रस्तुत की।
नाराजगी जताते हुए डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने एसडीएम को उक्त दोनों कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, एसडीएम घोरावल राजेश सिंह ने भी शिकायतों की सुनवाई की। यहां छह प्रकरण निस्तारित हुए। शेष को लेकर कडे़ निर्देश जारी किए गए। ओबरा में अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र और दुद्धी में उप जिलाधिकारी निखिल यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।