TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: लापता युवक की पहाड़ी पर मिली लाश, हत्या की आशंका
Sonbhadra News: शव की शिनाख्त के बाद, उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। परिवार के लोगों ने हत्या की संभावना जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Sonbhadra News (Image From Social Media)
Sonbhadra News: ओबरा कोतवाली क्षेत्र के रेणुका पार इलाके में स्थित पनारी ग्राम पंचायत अंतर्गत टोला कड़िया की कासिम पहाड़ी के पास झाड़ियों में बृहस्पतिवार को एक युवक का शव क्षत-विक्षत हाल में पाए जाने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त के बाद, उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। परिवार के लोगों ने हत्या की संभावना जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कड़िया-पनारी निवासी अर्जुन बैगा के मुताबिक उसका 22 वर्षीय पुत्र शिव शंकर बैगा पिछले सप्ताह शुक्रवार की शाम बाजार से मुर्गा लाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद से उसका पता नहीं चला। काफी तलाश के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इस बीच बुधवार की शाम गांव के कुछ लोग लकड़ी काटने के लिए कासिम पहाड़ी की तरफ गए तो देखा कि झाड़ी में एक युवक का सड़ी-गली अवस्था में शव पड़ा हुआ है।
लकड़ी काटने पहुंचे ग्रामीण, तब हुई शव पड़े होने की जानकारी:
सुबह परिवार के लोग बताई गई जगह पर पहुंचे तो देखा कि शिवशंकर का शव पड़ा हुआ है। शव की पहचान होने के बाद मामले की ओबरा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । परिवार वालों का कहना था कि घर से मुर्गा लेने के लिए निकला युवक किन हालातों में पहाड़ी पर पहुंच गया, समझ में नहीं आ रहा है। उनका दावा है कि शव भी झाड़ियों के बीच छिपाए हालत में पाया गया है। इसको देखते हुए हत्या की संभावना जताई जा रही है।
पिछले वर्ष ही हुई थी युवक की शादी
परिवार वालों के मुताबिक मृत पाए गए युवक की शादी पिछले वर्ष मई माह में , कुम्हिया गांव की रहने वाली युवती से हुई थी। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। परिजनों का दावा था कि जो हालात सामने आए हैं, उससे उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि हत्या हुई है। वहीं, पुलिस का कहना था कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी।