×

Sonbhadra: नवरात्रि पर पकड़ा गया अवैध पटाखे का बड़ा भंडारण, 108 पेटियां बरामद, चार गिरफ्तार

Sonbhadra: एसओजी टीम और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बाजार में दबिश देकर दो जगह पर छिपा कर रखे गए, अवैध विस्फोटकों के बड़े भंडारण का खुलासा किया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 11 Oct 2024 2:45 PM IST (Updated on: 11 Oct 2024 3:11 PM IST)
Sonbhadra News
X

नवरात्रि पर पकड़ा गया अवैध पटाखे का बड़ा भंडारण (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय पर अवैध विस्फोटकों व पटाखों के भंडारण को लेकर चलाए गए अभियान में सोनभद्र पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसओजी टीम और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बाजार में दबिश देकर दो जगह पर छिपा कर रखे गए, अवैध विस्फोटकों के बड़े भंडारण का खुलासा किया। पुलिस का दावा है कि मौके से पटाखा भरी 108 पेटियां बरामद की गई है जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख है डेविस के दौरान चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की दोपहर चारों आरोपियों का न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से बगैर लाइसेंस के पटाखा कारोबार करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

राबर्ट्सगंज शहर में की गई छापेमारी

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की तरफ से आने वाले त्योहारों को देखते हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री व भंडारण के विरुद्ध अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया था। इसी कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) और क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी टीम सुरागसी तथा चेकिंग में लगी हुई थी। बृहस्पतिवार की रात मिली सूचना के आधार पर जिला मुख्यालय स्थित राबर्ट्सगंज शहर के बाजार में कई जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो जगहों पर बगैर किसी लाइसेंस अनुमति के पटाखे का बड़ा भंडारण पकड़ा गया।

सात लाख के पटाखे बरामद, चार गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि कस्बा राबर्ट्सगंज में सघन चेकिंग के दौरान बाजार में बड़ी मात्रा में बिना किसी लाईसेन्स के दो स्थानो पर बंद कमरे में रखे गए आतिशबाजी के पटाखे बरामद किए गए हैं। मौके से अबैध पटाखा की करीब 108 पेटियां बरामद की गई हैं। जिसकी बाजार में कीमत करीब सात लाख बताई जा रही है। दोनों मामलों में विस्फोटक अधिनियम के तहत अलग-अलग केस दर्ज किए जाने के साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

मनीष केशरी पुत्र शालिक राम केशरी निवासी मुहल्ला अंबेडकरनगर कस्बा राबर्ट्सगंज, चंदन केशरी पुत्र स्व. बेनी माधव केशरी निवासी मेन चौक शीतला मंदिर के पास वार्ड नंबर 23 थाना रॉबर्ट्सगंज, मनोज केशरी पुत्र स्व. काशी प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 15 अंबेडकरनगर थाना राबर्ट्सगंज, जितेंद्र केशरी पुत्र स्व. बेनी माधव केशरी निवासी वार्ड नंबर 21 मकान नंबर 01 मेन चौक, थाना रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी टीम में यह रहे शामिल

प्रभारी निरीक्षक राबर्टसगंज सत्येंद्र राय, एसओजी प्रभारी निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा, एसआई नागेश सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, एसआई रामअवध यादव, थाना राबर्ट्सगंज, एसआई कमलनयन दूबे, प्रभारी चौकी कस्बा, थाना राबर्ट्सगंज, हेड कांस्टेबल संजय चौहान, चालक हेड कांस्टेबल नन्दलाल राम, कांस्टेबल रमेश गौड़, संतोष कुमार, लवकुश खरवार, अभिषेक पांडेय, महिला कांस्टेबल निहारिका पांडेय की भूमिका अहम रही।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story