TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: हाइवे पर 5.70 लाख के लूट की सूचना से हड़कंप, छानबीन में जुटे पुलिस अफसर, तमंचा सटाकर बाइक सवार बदमाशों पर वारदात का आरोप
Sonbhadra Crime News: हाइवे पर एक सीमेंट कारोबारी से पांच लाख 70 लाख की कथित लूट की सूचना से हड़कंप मच गया है। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर दिनदहाड़े बताई जा रही इस वारदात का स्थल, हिंदुआरी पुलिस चौकी से महज 200 मीटर पहले होने का दावा किया जा रहा है।
Sonbhadra News: राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के व्यस्ततम तिराहे हिंदुआरी के पास हाइवे पर एक सीमेंट कारोबारी से पांच लाख 70 लाख की कथित लूट की सूचना से हड़कंप मच गया है। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर दिनदहाड़े बताई जा रही इस वारदात का स्थल, हिंदुआरी पुलिस चौकी से महज 200 मीटर पहले होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि पी़िड़़त की तरफ से वारदात के बाद, तत्काल पुलिस को सूचना न देकर घर वापस लौटने और घटना के बारे में अलग-अलग जानकारी दिए जाने से मामला खासा पेंचीदा हो गया है। पुलिस भी प्रकरण को संदिग्ध मानकर चल रही है। हालांकि एसपी अशोक कुमार मीणा, एएसपी मुख्यालय कालू सिंह, सीओ डा. चारू द्विवेदी की मौजूदगी में, प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज सत्येंद्र राय की अगुवाई वाली टीम घटना के जांच पड़ताल-सीसी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
आरोप: बाइक से आए बदमश, तमंचा दिखाकर लूट ली रकम
राबटर्सगज कोतवाली क्षेत्र के आमडीह गांव निवासी अरविंद मौर्य ने शाम पांच बजे के करीब राबटर्सगंज कोतवाली से जुड़ी हिंदुआरी पुलिस चौकी पर सूचना दी कि वह पांच लाख सत्तर हजार कैश लेकर, बाइक से अगेले ही राबटर्सगंज स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहा था। वह जैसे ही हिंदुआरी में पुलिस चौकी से दो सौ मीटर पहले पहुंचा, तभी अचानक से दो बाइक सवार उसके आगे आकर उसे रोक लिए। वह जैसे ही रूका एक ने तमंचा सटाकर, कैश से भरा बैग छीन लिया और वहां से फरार हो गए। घटना से खौफजदा होकर वह वापस घर गया। कुछ देर बाद उसने आकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
जांच के दौरान आए तथ्यों से पुलिस प्रकरण को मान रही संदिग्ध
उधर, इस बात की खबर जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को मिली हड़कंप मच गया। कथित लूट की जानकारी मिलते ही जहां प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय हिंदुआरी पहुंच गए। वहीं, कुछ देर बाद, एसपी, एएसपी, सीओ भी वहां पहुंच गए। पीड़ित से घटना की जानकारी लेने के साथ ही, मामले की छानबीन कर दी गई। हालांकि लगभग दो घंटे की छानबीन के बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई थी। पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर पहले वारदात होने के बावजूद तत्काल घटना की सूचना न दिए जाने, लूटी गई रकम को कभी सीमेंट के व्यवसाय से अर्जित होने तथा कभी जमीन बिक्री का पैसा होने की, जानकारी भी पुलिस को संशय में डाले हुए थी। देर शाम तक सीसी टीवी फुटेज के जरिए भी पुलिस को कोई ,खास जानकारी हासिल नहीं हुई थली। खबर लिखे जाने तक पुलिस अफसर मौके पर ही मौजूद रहकर जांच-पड़ताल में जुटे हुए थे।