TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: दो माह में दम तोड़ गई आठ साल की ’लव लाइफ’, अचानक से लापता शिक्षिका ने पति बने प्रेमी को भेजा पत्र, दूसरे के साथ गुजारेगी जीवन
Sonbhadra News Today: पति के साथ सज-संवरकर खिलखिलाती हुई शिक्षिका आठ साल तक चले ’स्कूल लाइफ के प्यार’ को अचानक से अलविदा कहकर दूसरे का दामन थाम लेगी, यह किसी ने सोचा भी नहीं था।
Sonbhadra News Today Love Affair Case Girl Ended Her Eight Year Old Love Life
Sonbhadra News: एक दिन पूर्व तक पति के साथ सज-संवरकर खिलखिलाती हुई शिक्षिका आठ साल तक चले ’स्कूल लाइफ के प्यार’ को अचानक से अलविदा कहकर दूसरे का दामन थाम लेगी, यह किसी ने सोचा भी नहीं था। अनपरा थाना क्षेत्र से चार दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई शिक्षिका की पाती और ऑडियो कुछ इसी अंदाज में सोमवार को पति बन चुके प्रेमी के पास पहुंचा तो हर कोई हैरान रह गया।
महज दो माह के वैवाहिक जीवन से खुश न होने का दावा
महज दो माह पूर्व शादी रचाने वाली शिक्षिका ने जहां, अपने वैवाहिक जीवन से खुश न होने की बात कही है। वहीं कहा है कि वह राजी-खुशी अपने पति का साथ छोड़ रही है। एक ऑडियो भेजकर चेतावनी भी दी कि अगर उसके, उसके घर वालों के साथ कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार उसका पति होगा। फिलहाल, शिक्षक पति ने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर, गुमसुदगी मामले में कार्रवाई न किए जाने का अनुरोध किया है। साथ ही उसने प्रेमिका रही पत्नी से अनुरोध किया है कि, जो पत्र ह्वाट्सअप के जरिए उपलब्ध कराया गया, वहीं बयान, वह स्वयं आकर पुलिस के सामने दर्ज करा दे, ताकि वह बगैर किसी झिझक-बगैर किसी अड़चन के आगे बढ़ सके।
कॉलेज लाइफ में हुआ था प्यार, खुद से शादी रचा पहुंच गए घर
नवंबर 2024 में शादी और दिसंबर 2024 में रिसेप्शन पार्टी देने वाले शिक्षक युगल ने जिस अंदाज मंे अपने प्रेम विवाह को अंजाम दिया, उसने, उन्हें पूरे ऊर्जांचल में आकर्षण का केंद्र बना दिया था। आठ साल तक चली लव लाइफ और अंततः सारी बंदिशों को तोड़कर शादी रचाने वाले प्रेमी युगल की दास्तान, दूसरे प्रेमियों के लिए नजीर बन पाती, इससे पहले ही उनके प्रेम को नजर लग गई और जरा सी बात पर, प्रेमी के लिए दूसरों से लड़ जाने वाली प्रेमिका एक झटके में, शादी के ठीक दो माह बाद, पति बने प्रेमी को अलविदा कह गई।
- कभी समाज तो कभी पारिवारिक बंधन आता रहा आड़े लेकिन नहीं डिगे युगलः
राजकीय इंटर कालेज अनपरा से वर्ष 2016 में शुरू हुई शिक्षक दंपती की लव लाइफ पीजी कालेज अनपरा पहुंचकर, हर किसी की जुबान पर छा गई। बताते हैं कि वर्ष 2019 में स्नातक की पढ़ाई के दौरान दोनों ने ज्वालामुखी मंदिर जाकर सांकेतिक शादी (कथित सेंदूर पहनाने की रस्म) भी रचा ली लेकिन पारिवारिक बंदिश को आड़े आने के कारण, दोनों ने प्रेमी-प्रेमिका के रूप में ही आगे बढ़ने का फैसला किया। समाज और पारिवारिक बंदिश को दरकिनार करते हुए स्नातक, परास्नातक की पढ़ाई के बाद बीएड की पढ़ाई पूरी की। शिक्षक-अभिभावक कोटे से जीआईसी अनपरा में कुछ समय तक साथ-साथ शिक्षक का भी काम किया।
अचानक शादी के जोड़े में पहुंचे घर तो चौंक गए लोग
22 नवंबर 2024 को जिले से सटे एमपी के सिंगरोली जिले के मुख्यालय बैढ़न में कोर्ट मैरिज रचाने के बाद दोनों शक्तिनगर स्थित ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे। वहां शादी से जुड़़ी रस्म निभाई। इसके बाद शादी के जोड़े में, सीधे घर पहुंचे तो उन्हें देखकर परिवार वाले दंग रह गए। हालांकि प्रेमी के परिवार वालों ने इस विवाह का पारंपरिक अंदाज में स्वागत करते हुए परछन की रस्म निभाई और दुल्हन को विधि-विधान से गृह प्रवेश कराया गया। बाद में प्रेमिका के घर वालों ने भी इस शादी पर अपनी रजामंदी दे दी और सामाजिक स्वीकृति के लिए चार दिसंबर को औड़ी स्थित एक शिक्षा संस्थान से जुड़े लॉन में भव्य रिसेप्शन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दुल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग शामिल हुए।
23 को लापता शिक्षिका ने 27 को भेजा पत्र, अब नहीं रहेगी साथ
23 जनवरी की सुबह लापता हुई शिक्षिका को लेकर जहां उसका पति परेशान था। वहीं पुलिस भी उसकी तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई थी। इसी बीच 27 जनवरी को पति के मोबाइल पर पत्नी के नंबर से आए पत्र ने पूरे घटनाक्रम को नया मोड़ दे दिया। भेजे गए कथित पत्र (थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को संबोधित) में प्रेमिका से पत्नी बनी शिक्षिका ने कहा है कि वह अपनी मर्जी से पति का साथ छोड़कर आई है, इसके लिए किसी को परेशान न किया जाए। वह इस शादी से खुश नहीं है। शादी उसकी मर्जी के खिलाफ जल्दी हो गई थी जिसमें कोई भी रस्म अच्छे से नहीं निभाई गई थी। अब वह पति के साथ नहीं रहना चाहती। पति से कहा है कि आगे चलकर वह उससे किसी चीज की मांग नहीं करेगी। वह अपनी मर्जी से कहीं भी शादी कर सकता है। हमारे या किसी दोस्त के घर वालों को परेशान न किया जाए।
पति ने की पत्र की पुष्टि, पुलिस से किया यह अनुरोध
पति ने भी पत्र की पुष्टि करते हुए कहा है कि उसने अपनी तरफ से इस रिश्ते को निभाने की पूरी कोशिश की। हर कदम पर साथ दिया। अब वह साथ नहीं रहना चाहती तो वह ह्वाट्सअप से पत्र भेजने की बजाय, पुलिस-प्रशासन के सामने आकर अपना बयान दर्ज कराए ताकि वह, बगैर किसी अडचन के अपना जीवन आगे गुजार सके। अब इस पत्र में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल प्रभारी निरीक्षक अनपरा शिवप्रताप वर्मा ने भी कथित पत्र मिलने की बात स्वीकारी है। कहा कि पति की तरफ से पत्नी की तरफ से भेजा गया पत्र और ऑडियो उपलब्ध कराया गया है।