×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी, शादी का झांसा देकर बनाया संबंध, चार साल बाद ढाई लाख देकर तोड़ा नाता, एसपी से गुहार

Sonbhadra News: सोशल मीडिया से शुरू होकर, नाता तोड़ने पर समाप्त हुई प्रेम कहानी और शारीरिक शोषण से क्षुब्ध पीड़िता ने एसपी सहित अन्य को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 Nov 2024 8:19 PM IST
Love story that started with social media, relationship built by giving wedding gifts
X

सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी, शादी का झांसा देकर बनाया संबंध: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: पहले सोशल मीडिया के जरिए प्रेम कहानी शुरू हुई। इसके बाद शादी का झांसा देकर, कथित पत्नी के रूप में रखते हुए लंबे समय तक संबंध बनाए रखा। चार साल बाद, खाते में ढाई लाख भेजकर संबंध तोड़ लिया गया। सोशल मीडिया से शुरू होकर, नाता तोड़ने पर समाप्त हुई प्रेम कहानी और शारीरिक शोषण से क्षुब्ध पीड़िता ने एसपी सहित अन्य को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। स्थानीय पुलिस पर मदद न करने का आरोप लगाते हुए, ऑनलाइन और ट्वीटर के जरिए शिकायत कर भी, एसपी से मदद मांगी गई है। प्रकरण में एसपी की तरफ से प्रभारी निरीक्षक बभनी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

वर्ष 2019 में फेसबुक के जरिए जुड़ा था कनेक्सन

मूलतः पश्चिम बंगाल के कोलकाता और वर्तमान में वाराणसी के ककरमत्ता इलाके की रहने वाली पीड़िता ने एसपी सहित अन्य को भेजी शिकायत में बताया है कि वर्ष 2019 में सोशल मीडिया के जरिए बभनी क्षेत्र के रहने वाले कथित दिनेश कुमार नामक युवक से उसका संपर्क हुआ था। इसके जरिए दोनों के बीच प्रेम शूय हुआ और दोनों शादी के लिए राजी हो गए। आरोप है कि आरोपी ने फोन कर पीड़िता को मिलने के लिए बभनी बुलाया। यहां मुलाकात होने पर उसे अपने घर ले गया और पति-पत्नी के रूप में उसके साथ संबंध स्थापित करने के बाद, उसे लेकर बंगलौर लेकर चला गया।




बैंगलौर में कई बार गर्भपात की दवा खिलाने का आरोप

भेजी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बैंगलौर पहुंचने के बाद आरोपी से उसके मोबाइल से उसके माता-पिता का नंबर डिलीट कर दिया। वहां दोनों एक होटल में काम करने लगे। आरोप है कि शादी करने का झांसा देकर आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। आरोप है कि इस दौरान उसे गई बार गर्भपात वाली दवा खिलाई गई। वर्ष 2022 में आरोपी काम की तलाश में विदेश चला गया और उसे बभनी क्षेत्र स्थित घर के लिए भेज दिया।

विदेश से लौटने के बाद बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप

आरोप है कि जुलाई 2024 में आरोपी वापस आया और शादी का झांसा देकर उसके साथ पति-पत्नी के रूप में संबंध बनाए रखा। आरोप है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो उसे कई दिन तक बंधक बनाए रखा गया। उसके साथ मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी गई और जबरिया हस्ताक्षर करवाकर नोटरी तैयार करने के साथ ही, उसका अश्लील वीडियो बनाया गया। आरोप है कि इस वीडियो के जरिए भी उसे लंबे समय तक ब्लैकमेल किया गया। पीड़िता ने मुंह बंद रखने के लिए एक ऐप के जरिए क्रम वाइज कुल ढाई लाख भेजने और धमकाने के भी आरोप लगाए हैं। उधर, पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, संदर्भित प्रकरण के संबंध में थाना प्रभारी बभनी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story