×

Sonbhadra News: दोस्त के घर पहुंचकर बनाया मां का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल करने के साथ ही कर दिया वायरल, केस दर्ज

Sonbhadra News: मां की अश्लील वीडियो बनाने, इसके जरिए वीडियो कालिंग कर निजी अंग दिखाने के लिए विवश करने और शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 March 2024 7:54 PM IST
Made obscene video of mother after reaching friends house, made it viral along with blackmailing, case registered
X

दोस्त के घर पहुंचकर बनाया मां का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल करने के साथ ही कर दिया वायरल, केस दर्ज: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: बाहर काम करने साथ गए, युवक के बहाने उसके घर पहुंचकर, उसके मां की अश्लील वीडियो बनाने, इसके जरिए वीडियो कालिंग कर निजी अंग दिखाने के लिए विवश करने और शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506 आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसका बेटा बाहर काम करने गया था। वहां उसकी पहचान अक्षय सिंह पुत्र रामाबिहारी सिंह निवासी थनपुरा, थाना फेकना जिला बलिया से हो गई। उससे पहचान का फायदा उठाकर दो साल पहले वह उसके घर पहुंचा। उसी दौरान मौका पाकर पीड़िता का नहाते समय का अश्लील वीडीयो बना लिया। उसे इस बात की जानकारी तब हुई, जब आरोपी ने अपनी मोबाइल से उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजा। इसके जरिए उसे ब्लैकमेल कर कई बार वीडियो कालिंग के जरिए निजी अंग दिखाने के लिए विवश किया। इसके बाद उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। इंकार पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसकी बात न मानने पर गत 17 फरवरी को वीडियो वायरल कर दिया गया। मामले में दो दिन पूर्व पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी अक्षय के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

लखपति बनाने का सपना दिखा उड़ाए 90 हजार

राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र की नई बस्ती निवासी एक महिला को ऑनलाइन गेम के जरिए लखपति बनाने का सपना दिखाकर 90 हजार की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। कोर्ट के हस्तक्षेप पर कोतवाली पुलिस ने धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है।

पीड़िता दामिनी गुप्ता ने बताया है कि व्हाट्सएप पर अभिराम केवी नामक ऐप का लिंक भेजा गया। इसके जरिए पहले उसके खाते में पैसे भेज गए। बाद में उसे गेम में मिलने वाले मुनाफा के अलावा लाख रूपया बोनस मिलने का झांसा देकर, कुल 90 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। स्थानीय स्तर पर पुलिस से मामले में मदद नहीं मिली तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहां से पुलिस को एफआईआर दर्ज कर विधि अनुरूप विवेचना का आदेश दिया गया। पुलिस के मुताबिक न्यायालय से मिले आदेश के क्रम में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story