×

Sonbhadra News: महाशिवरात्रि पर सज-धजकर निकली भोलेनाथ की अलबेली बारात

Sonbhadra News Today: पूरे राबर्टसगंज शहर का भ्रमण करने के बाद बारात बरैला महादेव के धाम पहुंची जहां देर तक शिव भक्तों का नृत्य और डमरू नाद आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 March 2024 2:05 PM GMT
Sonbhadra News Today Mahashivratri 2024
X

Sonbhadra News Today Mahashivratri 2024 

Sonbhadra News: महाशिवरात्रि पर गुप्तकाशी का चप्पा-चप्पा शिव भक्ति में डूबा रहा। अलसुबह से जहां शिवालयों-शिव मंदिरों में दर्शन-पूजन, अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहीं। वहीं शाम को जगह-जगह बाबा भोलेनाथ की अलबेली, अनोखी बारात निकाली गई। इस दौरान जहां तरह-तरह की झाकियां लोगों का मन मोहती रहीं।वहीं, कहीं डमरू नाद, कहीं शिव तांडव तो कहीं बारातियों का अड़भंगी स्वरूप आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं, दुद्धी में शिव-पार्वती विवाह की निभाई गई परंपरा के प्रत्येक क्षण ने लोगों को मंत्रमुग्ध करके रख दिया।

शिव भक्तों का नृत्य और डमरू नाद रहा आकर्षण

जिला मुख्यालय पर रंगीला कावर संघ की तरफ से शिव बारात निकाली गई। पूरे राबर्टसगंज शहर का भ्रमण करने के बाद बारात बरैला महादेव के धाम पहुंची जहां देर तक शिव भक्तों का नृत्य और डमरू नाद आकर्षण का केंद्र बना रहा। कांवर संघ के संरक्षक एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, मिठाइलाल सोनी, अध्यक्ष महेश कुमार सोनी मल्लू ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा की बारात सज-धज कर निकली। ब्रह्मा, विष्णु सहित अन्य देवी-देवताओं ने बारात की अगुवाई की। वहीं, महादेव का अनोखा स्वरूप लोगों को शिवभक्ति में डुबोए रहा। हरी आनंद, प्रमोद गुप्ता, अजय, विनोद सोनी, दिनेश सोनी, योगेश सिंह, छोटक सोनी, अखिलेश कश्यप, राहुल, सत्यम, दीपू सोनी, दीपक राम, ,विवेक, विशाल, चंदन, सोनी, रवि, संतोष, गोलू, चंदन सहित अन्य बारात में शामिल रहे।


मनमोहक झांकियों, शिव तांडव की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

ओबरा में शिव भक्त सेवा समिति की तरफ से भव्य शिव बारात निकाली गई। हर गली, हर चौराहे पर आस्था का सैलाब उमड़ा नजर आया। पुराने थाना चौराहे से निकली बारात हनुमान मंदिर होते हुए मेन बाजार, कान्वेंट तिराहा, आर्य समाज, चड्ढा मार्केट, पीजी कॉलेज चौराहा, गैस गोदाम रोड आदि स्थानों से होते हुए श्रीराम मंदिर पहुंची, जहां बारात का समापन किया गया। शिव के रंग में रंगे कलाकारों का अद्भुत स्वरूप, भगवान शिव का जयघोष, भजनों की सुंदर प्रस्तुति शिव-पार्वती और राधे-कृष्ण के रूप में सजे कलाकार जहां चप्पे-चप्पे को शिवमय बनाए रहे।


शिव तांडव नृत्य, ढोल-डमरू नाद, श्रीराम, सीता, हनुमान और शिव आराधना की मनमोहक झांकिया आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। जगह-जगह शिव भक्तों की तरफ से बारातियों के लिए जलपान- अल्पाहार की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती रही। सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक ओबरा देवीवर शुक्ला की अगुवाई में पुलिस टीम, साथ बनी रही। समिति अध्यक्ष रामनरेश अग्रहरि, नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी, श्रवण कुमार, इं संजय वैसवार, पूर्व नपं अध्यक्ष प्रानमती देवी, जगमंदर अग्रवाल, प्रदीप अग्रहरि, राजकुमार अग्रवाल, राज सुशील पासवान, रमेश सिंह यादव, शशिकांत श्रीवास्तव, राजू वैश्य, राहुल पांडेय, सुशील कुशवाहा, धुरंधर शर्मा सहित अन्य बारात में शामिल होकर शिवभक्ति का आनंद उठाते रहे।

महादेव की बारात में झूम उठे रहवासी, विवाह के क्षणों ने कर दिया मंत्रमुग्ध

दुद्धी में जिले की सबसे अलेबली और अनोखी शिव बारात निकाली गई। दुद्धी तहसील मुख्यालय स्थित प्राचीन शिवाला मंदिर और रामनगर स्थित शिव मंदिर से सज-धजकर देवों के देव महादेव की अलबेली और अनोखी बारात निकली का नगर का हर शख्स शिवभक्ति में झूम उठा।


नंदी रूपी बैलगाड़ी पर विराजमान बाबा भोलेनाथ का मनमोहक स्वरूप जहां लोगों को आनंदित किए रहा। वहीं भूत, पिशाच, ऋक्ष, वानर आदि का भेष धरे बच्चे और लोकनृत्य करमा-शैला की प्रस्तति देते आदिवासी महिला-पुरुष आकर्षण का केंद्र बने रहे। दुद्धी शिवाला से कैलाश कुंज द्वार तक और रामनगर महाल स्थित शिव मंदिर से हिरेश्वर महादेव मंदिर, बीड़र तक बारात निकाली गई। बारातियों के लिए जगह-जगह जलपान और ठंडई के स्टाल लगे रहे।

कैलाश कुंज में हुई बारात की अगवानी, गूंज उठा हर-हर महादेव का घोष

मां पार्वती के मायके कैलाश कुंज में, घरात पक्ष के अगुआ डॉ. लवकुश प्रजापति में हिरेश्वर महादेव मंदिर पर रविंद्र जायसवाल ने व्यवस्था की कमान संभाले रखी। बारात के पहुंचते ही हर-हर महादेव के घोष से क्षेत्र गूंज उठा। कुछ ही देर बाद मां पार्वती और भगवान भोलेनाथ के जयमाल के सुंदर दृश्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध करके रख दिया।


बारात में जहां चंद्रिका प्रसाद आढ़ती, भोला बाबू, अरुणोदय जौहरी, प्रदीप कुमार , प्रेमचंद आढ़ती, राजेश्वर बाबू राजू, जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि, पंकज कुमार बुल्लू, बालकृष्ण जायसवाल, नीरज जायसवाल, कमल कानू, निर्मल कुमार, डॉ. विनय कुमार, अनूप कुमार डायमंड, पीयूष अग्रहरि, देव नारायण जायसवाल, कन्हैया लाल जायसवाल सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। वहीं, सुरक्षाके मद्देनजर यहां दुद्धी कोतवाली पुलिस के साथ ही, दूसरे थानों की भी पुलिस फोर्स भारी संख्या में मौजूद रही। वहीं, प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह और दुद्धी कस्बा चौकी इंचार्ज की रामअवध की अगुवाई वाली टीम क्षेत्र भ्रमण कर निगरानी बनाए रखी।

Admin 2

Admin 2

Next Story