×

Sonbhadra News: महाशिवरात्रि पर सज-धजकर निकली भोलेनाथ की बारात, मंदिरों पर उमड़ा भक्तों का रेला, शिव-पार्वती विवाह रहा आकर्षण

Sonbhadra News: शाम को जिले में कई जगह देवों के देव महादेव की सज-धजकर बारात निकाली गई। शिव-पार्वती विवाह का कार्यक्रम श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 Feb 2025 7:43 PM IST
Sonbhadra Mahashivratri News
X

Sonbhadra Mahashivratri News: (Image From Social Media)

Sonbhadra News: शिवरात्रि के दिन बुधवार को शिवमंदिरों में भक्तों का रेला उमड़ा रहा। पौराणिक धाम शिवद्वार में जहां 50 हजार से अधिक भक्तों नें हाजिरी लगाई। वहीं, गोठानी स्थित सोमनाथ महादेव, शाहगंज क्षेत्र स्थित गौरीशंकर महादेव, जिला मुख्यालय क्षेत्र स्थित बरैला महादेव, कंडाकोट स्थित अर्धनारीश्वर महादेव, रौप स्थित पंचमुखी महादेव, रेणुकूट स्थित रेणुकेश्वर महादेव, घिवही स्थित प्राचीन शिवलिंग, पिंडारी स्थित गुप्तधाम गुफा, ओबरा के दुअरा घाटी स्थित अमर गुफा, डाला स्थित अचलेश्वर महादेव, राबटर्सगंज स्थित वीरेश्वर महादेव, रामगढ़ क्षेत्र स्थित नलराजा महादेव, बीजपुर क्षेत्र स्थित अजीरेश्वर महादेव पर सुबह से देर शाम तक दर्शन, पूजन, अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा रहा। शाम को जिले में कई जगह देवों के देव महादेव की सज-धजकर बारात निकाली गई। शिव-पार्वती विवाह का कार्यक्रम श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

दुद्धी तहसील मुख्यालय पर दिखी अनोखी बारात

दुद्धी तहसील मुख्यालय पर बाबा भोलेनाथ की बारात दोपहर करीब तीन बजे नगर के प्राचीन शिवाला मंदिर और बीड़र स्थित शिव मंदिर से निकली गई। इसके पूर्व महिला श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का विधिवत श्रृंगार किया। इसके बाद ब्रह्मा, विष्णु के साथ अन्य देवी देवता बारात लेकर हिरेश्वर महादेव मंदिर बीड़र और कैलाश कुंज द्वार मलदेवा के लिए निकल पड़े। बारात में भूत, पिशाच, ऋक्ष, वानर आदि के भेष धरे बच्चों के साथ ही, आदिवासी महिला-पुरुषों की तरीफ से करमा, शैला सरीखे लोकनृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। भक्तों ने बारातियों के स्वागत में जगह-जगह जलपान और ठंडई स्टाल लगाए रखा।

मां पार्वती के मायके का दिखा अद्भुत नजारा

हिमालय सरीखा कैलाश कुंज में मां पार्वती के मायके का दिखा नजारा खासा आकर्षण का केंद्र बना रहा। यहां घरात पक्ष की अगुवाई डॉ. लवकुश प्रजापति और हिरेश्वर महादेव मंदिर में रविंद्र जायसवाल ने सभांले रखी। बारात पहुंचते ही पूरी इलाका हर-हर महादेव के घोष से गूंज उठा। कुछ ही देर बाद मां पार्वती और भगवान भोलेनाथ के बीच जयमाल के दृश्य ने लोगों को आनंदित कर दिया। चंिद्रका प्रसाद आढ़ती, भोला बाबू, अरुणोदय जौहरी, प्रदीप कुमार , प्रेमचंद आढ़ती, राजेश्वर बाबू राजू, कन्हैया लाल अग्रहरि, पंकज कुमार बुल्लू, बालकृष्ण जायसवाल, नीरज जायसवाल, कमल कानू, निर्मल कुमार, डॉ विनय कुमार, अनूप कुमार डायमंड, पीयूष अग्रहरि, देव नारायण जायसवाल, कन्हैया लाल जायसवाल सहित तमाम लोग शिव-पार्वती विवाह से जुडे़ आयोजन के साक्षी बने।

ऊर्जानगरी में दिखा शिव बारात का अद्भुत नजारा

ऊर्जानगरी ओबरा में महाकाल सेवा समिति के बैनर तले भगवान शिव की बारात निकाली गई। हर-हर महादेव के घोष के बीच शिव बारात और झाकियों का अद्भुत नजारा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। नगर के अंबेडकर चौराहा के साथ ही वार्ड नौ सिथत कर्णेश्वर महादेव मंदिर से शिव बारात निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान वीआई पी चौराहे पर दोनों बारात एक साथ हो गई। यहां से बारात के आर्य समाज, अंबेडकर स्टेडियम रोड,पीजी कालेज चौराहा, गीता मंदिर रोड, गैस गोदाम रोड, चोपन रोड, सुभाष चौराहा होते हुए श्री राम मंदिर प्रांगण पहुंची जहां भगवान शिव-पार्वती के विवाह के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया। सेक्टर तीन स्थित भूतेश्वर दरबार में अलसुबह से लेकर रात तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही।

तरह-तरह की झाकियां, भक्तों का जुनून बढ़ाता रहा उत्साह

इलाहाबाद से आए कलाकारों की तरफ से बजरंग बली, शिव पार्वती, राधा-ष्ण, भूत प्रेत आदि की जहां आकर्षक झांकियां सजाई गई। वहीं, शिव के प्रेम में मगन भक्तों का उत्साह दूसरों को भी आनंदित किए रहा। ओबरा नगर के लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर बारातियों का स्वागत किया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती देवी सहित कई की तरफ से बारातियों के स्वागत के इंतजाम बने रहे। बारात स्थल पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल, उमेश सिंह, धुरंधर शर्मा रमाशंकर द्विवेदी,राम नरेश अग्रहरि, आलोक भाटिया, दीपेश दीक्षित, आशुतोष सिंह, जेपी सिंह,नीलकांत तिवारी, अरविंद सोनी, सुशील कुशवाहा,अनुज त्रिपाठी, राजेश यादव , गोपाल पांडेय,सुनील सिंह, महेश अग्रहरी, मनोज सिंह, अभिषेक सेठ, उषा शर्मा, शकुंतला, सहित सैकड़ों लोग बारात में शामिल होकर, देवाधिदेव महादेव के बारात के साक्षी बने।

कहीं सजा रखा तो तोरणद्वार तो कहीं दिखी सौहार्द की मिसाल

एक तरफ बारात में शामिल होने का जुनून तो दूसरी तरफ बारातियों के स्वागत का उत्साह ओबरा कस्बे को एक नया ही रंग दिए रहा। जगह-जगह तोरणद्वार सजा कर जहां लोगों ने बारातियों का स्वागत किया गया। वहीं हिन्द गौरव वेलफेयर सोसाईटी के बैनर तले मुसलिम समाज के लोगों ने बारातियों का स्वागत गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। संस्था के अध्यक्ष शहजादे खान, सचिव शमशाद आलम, कोषाध्यक्ष जुम्मन अंसारी, संरक्षक जियाउद्दीन चौधरी,शाहिद अख्तर, कमरूद्दीन, महमूद आलम, इमरान खान, खुर्शीद आलम, राज अली अंसारी, मो फिरोज, मो अली, सैयद आरिफ, मो शाकिर अंसारी, हैदर इमाम, शोएब खान, जीशान अहमद आदि शामिल रहे।

सुरक्षा के बने रहे कड़े प्रबंध, ड्रोन कैमरे से रखी जाती रही नजर

शिव बारात में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए जिले में सभी जगह सुरक्षा के कड़़े प्रबंध बनाए रखे गए। बारात और मेले पर ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी रखी जाती रही। दुद्धी तहसील मुख्यालय पर एएसपी कालू सिंह की अगुवाई में, कोतवाल मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस टीम सुरक्षा के मद्देनजर चक्रमण बनाए रखी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story