×

Sonbhadra : 24 घंटे के भीतर हाइवे पर दूसरा बडा हादसा, एक की मौत, सात घायल, पिकनिक मनाकर लौटते समय हुई घटना

Sonbhadra News: नेशनल हाइवे से जुड़े हाथीनाला-दुद्धी मार्ग पर सोमवार की शाम बायो डायवर्सिटी पार्क से पिकनिक मनाकर लौट रहे एक ही बस्ती के आठ लोग घायल हो गए। इसमें दो की हालत अत्यधिक गंभीर होने पर, सीएचसी दुद्धी ले जाया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 Feb 2025 7:38 PM IST
Sonbhadra Road Accident News
X

 Sonbhadra Road Accident News ( Pic- Social- Media)

Sonbhadra News : हाथीनाला थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर हाइवे पर दूसरा बड़ा हादसा हुआ। नेशनल हाइवे से जुड़े हाथीनाला-दुद्धी मार्ग पर सोमवार की शाम बायो डायवर्सिटी पार्क से पिकनिक मनाकर लौट रहे एक ही बस्ती के आठ लोग घायल हो गए। इसमें दो की हालत अत्यधिक गंभीर होने पर, सीएचसी दुद्धी ले जाया गया। वहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इसमें एक की रास्ते में मौत हो गई। जबकि दूसरे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगातार दूसरे दिन हादसे से, हाथीनाला क्षेत्र से आवागमन करने वालों में डर की स्थिति बनने लगी है।

बताया जा रहा है कि चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत से एक ही बस्ती यानी टोले से जुड़े कई लोग टेम्पो से हाथीनाला बायो डायवर्सिटी पार्क पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे। शाम चार बजे के बाद वहां, से टेम्पो के जरिए ही घर के लिए वापस लौटने लगे। जैसे ही वह पार्क से थोड़ा दूर घुमावदार मोड़ पर पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बचने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे टेंपो चालक राकेश यादव 19 चर्ष पुत्र संतोष यादव निवासी कोटा और मीरा गौड़ 13 वर्ष पुत्री कैलाश गौड़ निवासी कोटा टोला वसुधा, थाना चोपन गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए दुद्धी सीएचसी ले जाया गया। वहां इमरजेंसी में तैनात डा. विनोद ने दोनों की हालत को खासा गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के तत्काल बाद रेफर कर दिया। कुछ देर बाद ही, मीरा की मौत हो गई।

हादसे में इन्हें भी बताया जा रहा चोटिल

हादसे में प्रीति पठारी पुत्री कृपाशंकर, नीरा पुत्री कैलाश, गंगा केवट 17 वर्ष पुत्र ललित, अशोक 12 वर्ष पुत्र रमाशंकर साहनी उम्र 12 वर्ष, अंजली पठारी और सुधा पुत्री कृपाशंकर भी चोटिल हो गए। हालांकि इन्हें काफी हल्की चोट आई थी, इसलिए उन्हें दूसरे वाहन से घर के लिए रवाना कर दिया गया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम की स्थिति बन गई है। पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए दुद्धी सीएचसी के मोर्चरी में रखवा दिया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story