×

Sonbhadra News: हादसे ने छीनी थी पिता की जिंदगी, 30 दिन बाद बेटे का गड्ढे में मिला शव, मचा कोहराम

Sonbhadra News: मृतक सतीश गोंड पुत्र स्वर्गीय पप्पू निवासी लभारी गाड़ा बैरियर थाना पिपरी एक ट्रक पर हेल्पर का काम करता था। रोज की तरह वह शनिवार को भी काम पर आया था। रविवार को अचानक उसके लापता होने की खबर से परिवार के साथ ही परिचित भी स्तब्ध रह गए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 Jan 2025 6:49 PM IST
Sonbhadra News: हादसे ने छीनी थी पिता की जिंदगी, 30 दिन बाद बेटे का गड्ढे में मिला शव, मचा कोहराम
X

हादसे ने छीनी थी पिता की जिंदगी, 30 दिन बाद बेटे का गड्ढे में मिला शव, मचा कोहराम (social media)

Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर बस्ती के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खाई में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अनपरा पुलिस घंटों लावारिस हालत में मिले शव की शिनाख्त की कवायद में जुटी रही। मृतक की शिनाख्त होने के बाद जो कहानी सामने आई उसने सभी को झकझोर कर रख दिया। सड़क दुर्घटना में पिता की मौत के ठीक एक माह बाद बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दावा किया है कि बेटे की भी सड़क दुर्घटना में मौत हुई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है।

ट्रक पर खलासी का काम करता था युवक, अचानक मिले शव ने मचा दिया हड़कंप :

बताया जा रहा है कि मृतक सतीश गोंड पुत्र स्वर्गीय पप्पू निवासी लभारी गाड़ा बैरियर थाना पिपरी एक ट्रक पर हेल्पर का काम करता था। रोज की तरह वह शनिवार को भी काम पर आया था। रविवार को अचानक उसके लापता होने की खबर से परिवार के साथ ही परिचित भी स्तब्ध रह गए। पुलिस का दावा है कि आधार कार्ड न होने पर उसे रात में काम से निकाल दिया गया था। रविवार की सुबह उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सड़क किनारे गड्ढे में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। 21 वर्षीय राहुल की अभी शादी नहीं हुई थी। उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है। पिछले महीने उसके पिता की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। माता-पिता दोनों को खोने के गम से वह उभर पाता, इससे पहले ही उसकी भी मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि चाचा अजीत की तहरीर पर सड़क हादसे का केस दर्ज कर लिया गया है।

सड़क हादसे की थ्योरी पर उठाए जा रहे सवाल:

एक तरफ पुलिस चाचा की तहरीर पर सड़क दुर्घटना का मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। वहीं दूसरी तरफ मां, फिर पिता और अब युवक की मौत को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। वहीं सड़क दुर्घटना की थ्योरी पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। चर्चाओं की मानें तो अगर आधार कार्ड न होने के कारण उसे रात में परियोजना परिसर से बाहर निकाल दिया गया तो कड़ाके की ठंड में सुबह तक वह सड़क किनारे अकेला बैठकर क्या कर रहा था? उसे किस वाहन ने टक्कर मारी और कैसे टक्कर मारी, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। सड़क दुर्घटना में टक्कर के बाद मौत और घटनास्थल पर कीचड़ और हल्का पानी जमा होने के बावजूद संघर्ष के निशान न मिलने पर भी सवाल उठ रहे हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story