×

Sonbhadra : लापरवाही पर मंडी सचिव का रोका वेतन, समीक्षा बैठक से नदारद रहे दो अफसरों से मांगा जवाब, आवास निर्माण में तेजी का निर्देश

Sonbhadra News: शनिवार को राजस्व कार्यक्रमों और कर-करेत्तर की हुई मासिक समीक्षा बैठक में डीएम बीएन सिंह के तेवर काफी तीखे रहे। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी खनन सहित दो अफसर गैरहाजिर पाए गए

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 March 2025 8:52 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को राजस्व कार्यक्रमों और कर-करेत्तर की हुई मासिक समीक्षा बैठक में डीएम बीएन सिंह के तेवर काफी तीखे रहे। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी खनन सहित दो अफसर गैरहाजिर पाए गए जिनसे स्पष्टीकरण तलब करने काच निर्देश दिया गया। वहीं, मंडी वसूली की समीक्षा की के दौरान, संबंधित डाटा ठीक ढंग से प्रस्तुत न करने और बैठक में मंडी सचिव के नदारद रहने पर डीएम ने खासी नाराजगी जताई और मंडी सचिव के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के साथ ही स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों की रैकिंग श्रेणी डी या ई है, वह अविलंब अपनी रैकिंग सुधारें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

लक्ष्य पूरा न करने वालों की तय की जाए जवाबदेही: डीएम

माानक के मुताबिक वसूली लक्ष्य पूरा करने, तहसील स्तर पर बकायेदारों से वसूली की कार्रवाई करने, आरसी का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करने, जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश देते हुए कहा कि शासन की ओर से राजस्व वसूली का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे प्रतिमाह पूरा करना सुनिश्चित करे। वहीं,, लक्ष्य पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय करते हुए जरूरी कदम उठाए जाएं। राजस्व मुकदमों का समयबद्ध निस्तारण, जमीनी विवादों का मौके पर जाकर समाधान सुनिश्चित करने, किसी भी हाल में मामलों का निबटारा करते वक्त, अन्याय की स्थिति न बनने पाए, इसका विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए।

जल्द सुनिश्चित कराएं स्मार्टफोन वितरण का कार्य

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत जिन विद्यालयों में स्मार्टफोन का वितरण किया जाना है, वहां समय-सीमा के अंदर वितरण कराना सुनिश्चित करें। शिथिलता की स्थिति में संबंधितों का वेतन भुगतान रोकने की चेतावनी दी। परियोजना अधिकारी डूडा राजेश उपाध्याय को निर्देशित किया कि शहरी आवास निर्माण में तेजी लाए। जिन आवासों के निर्माण के लिए धनराशि की किश्त जारी की गयी है, उनके निर्माण का भौतिक सत्यापन/जांच करने के बाद ही दूसरी या तीसरी किश्त की धनराशि जारी करने की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी।

बाजार में बिकने वाली खाद्य सामग्रियों की करें जांच

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को निर्देशित किया कि बाजार में बिकने वाले खाद्य सामग्री की जांच कराते रहें, ताकि मिलावट की स्थिति न आने पाए। इसके लिए छापेमारी की कार्रवाई में तेजी लाने और शासन की तरफ से निर्धारित मानक और फार्मूले का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीएम सहदेव कुमार मिश्र,एसडीएम सदर उत्कर्ष द्विवेदी, दुद्धी निखिल यादव, घोरावल राजेश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story