×

Sonbhadra News: बगैर फायर एनओसी संचालित हो रहे कई चिकित्सा केंद्र, मातृ-शिशु विंग, जिला अस्पताल, ब्लड बैंक, एलटू को मिलेगी नोटिस

Sonbhadra News: निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित चिकित्सा केंद्रों में फायर फाइटिंग, फायर एलार्म जैसी व्यवस्थाएं नदारद मिली। टीम की तरफ से ऑक्सीजन सिलंडरों के रख-रखाव पर भी आपत्ति जताई गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 20 Nov 2024 8:47 PM IST
Sonbhadra News ( Pic- News Track)
X

Sonbhadra News ( Pic- News Track)

Sonbhadra News: मेडिकल कालेज परिसर में संचालित कई चिकित्सा केंद्रों को बगैर अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त किए ही संचालित किए जाने का मामला सामने आया है। झांसी में हुए हादसे के क्रम में, बुधवार को मेडिकल कालेज परिसर में संचालित चिकित्सा केंद्रों की स्थिति जांचने अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची तो स्थिति देख दंग रह गई।

पता चला कि मेडिकल कालेज परिसर में एल वन चिकित्सा केंद्र के अलावा किसी भी यूनिट-विंग के पास फायर एनओसी नहीं है। संबंधितों को इससे जुड़ी प्रक्रिया अविलंब पूरी करने की हिदायत देने के साथ ही, इसको लेकर बरती गई लापरवाही और इससे जुड़ी प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए नोटिस जारी करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

फायर सेफ्टी ऑडिट करने पहुंची टीम, तब सच्चाई आई सामने:

बताते चलें कि झांसी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पूरे प्रदेश में फायर सेफ्टी ऑडिट के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी कडी में बुधवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्रीराम साहनी और जिला अग्निशमन अधिकारी करन यादव मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित चिकित्सा केंद्रों का हाल जानने पहुंचे, तो स्थिति देख दंग रह गए। साथ में मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. कीर्ति आजाद बिंद, सीएमएस बी सागर भी मौजूद रहे। सेफ्टी ऑडिट के दौरान पाया गया कि मेडिकल कालेज की एलवन यूनिट को छोड़कर किसी चिकित्सा केंद्र के पास फायर एनओसी नहीं है। जिला अस्पताल, 100 बेड वाला मातृ-शिशु विंग, एलटू हास्पीटल बगैर फायर एनओसी संचालित होते मिले। ब्लड बैंक का भी संचालन बगैर फायर एनओसी के ही होने का मामला, टीम को चौंकाने वाला रहा।

फायर फाइटिंग, फायर एलार्म जैसे इंतजाम मिले नदारद:

निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित चिकित्सा केंद्रों में फायर फाइटिंग, फायर एलार्म जैसी व्यवस्थाएं नदारद मिली। टीम की तरफ से ऑक्सीजन सिलंडरों के रख-रखाव पर भी आपत्ति जताई गई। आईसीयू, एनआईसीयू के पास रखे सिलंडरों को हटवाकर सुरक्षित जगह पर रखवाने का निर्देश दिया। साथ ही, अग्निशमन सुरक्षा से जुड़़े उपायों को तत्काल अमल में लाने की हिदायत दी गई।

प्रकरण को लेकर जारी की जा रही नोटिस: अग्निशमन अधिकारी

जिला अग्निशमन अधिकारी करन सिंह यादव ने फोन पर बताया कि सेफ्टी आडिट के दौरान मेडिकल कालेज परिसर में सिर्फ एल-वन के पास फायर एनओसी पाई गई है। इसके अलावा अन्य जो खामियां पाई गई हैं, उसको लेकर नोटिस जारी की जा रही है। अग्नि सुरक्षा से जुडे जरूरी सभी उपाय अविलंब अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story