×

Sonbhadra : जमीन के लालच में एससी-एसटी वर्ग की लड़कियों से रचाई जा रही शादी, झारखंड से जुड़े हैं तार, प्रभारी मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

Sonbhadra News: जमीन के लालच में जिले के एससी-एसटी वर्ग की लड़़कियों से शादी रचाकर, यहां की जमीनों को हथियाए जाने का मामला सामने आया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 March 2025 10:51 PM IST
X

Sonbhadra News : झारखंड के व्यक्तियों द्वारा जमीन के लालच में जिले के एससी-एसटी वर्ग की लड़़कियों से शादी रचाकर, यहां की जमीनों को हथियाए जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर प्रभारी मंत्री तक पहुंची शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आरोप सही पाए जाने पर, ऐसे लोगों पर लव जिहाद की तर्ज पर कार्रवाई के लिए कहा गया है।

बताते चलें कि सरकार जिले के आदिवासियों को उनकी पुश्तैनी जमीनों का मालिकाना हक सौंप रही है। वहीं, अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति के लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ ही, पट्टे पर जमीनें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि झारखंड के लोग इन योजनाओं, पट्टे पर मिलने वाली जमीनों का लाभ लेने के लिए सोनभद्र में रहने वाली एससी-एसटी लड़कियों से शादी रचाई जा रही है और इसके बाद सोनभद्र को ही ठिकाना बनाकर सरकारी इमदाद हासिल की जा रही है।

प्रभारी मंत्री तक पहुंची शिकायत, कार्रवाई के दिए गए निर्देश

बताया जा रहा है कि बुधवार को प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल, तीन दिवसीय विकास महोत्सव में शिरकत के लिए सोनभद्र पहुंचे थे। उसी दौरान, कुछ लोगों ने उनसे शिकायत की कि सोनभद्र में झारखंड के व्यक्तियों द्वारा एससी-एसटी वर्ग की लड़कियों से शादी कर, यहां जमीन का जिहाद यानी सरकारी इमदाद की आड़ में जमीन हथियाने-जमीनों पर कब्जे का खेल खेला जा रहा है।

ऐसे लोगों के खिलाफ लव जिहाद की तरह कार्रवाई के निर्देश

प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बताया कि झारखंड से आकर एससी-एसटी वर्ग की बच्चियों से शादी लेकर मालिकाना हक लेने की शिकायत मिली है। इस शिकायत की गहनता से जांच के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि जमीन के लालच में गुमराह कर, लव जेहाद जैसा केस बनता है तो इस पर तत्काल कार्रवाई करें। कहा कि किसी भी हाल में ऐसे लोग बख्शे नहीं जाएंगें। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को ऐसी गतिविधियों-व्यक्तियों पर नजर बनाए रखने के लिए भी कहा।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story