×

Sonbhadra News: ढोल-नगाड़े के साथ प्रेमी के घर पहुंची शादीशुदा प्रेमिका, नौ साल से प्रेम संबंध

Sonbhadra: दुल्हन की वेशभूषा में हाथ में सिंदूर लेकर पहुंची प्रेमिका ने अश्लील एमएमएस के जरिए नौ साल तक संबंध बनाने, विंध्याचल ले जाकर शादी रचाने, बाद में मुकर जाने के आरोप लगाए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 28 Jun 2024 1:41 PM IST (Updated on: 28 Jun 2024 1:46 PM IST)
X

प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका। (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: रायपुर थाना क्षेत्र के पनिकप खुर्द गांव में शुक्रवार को ढोल-नगाड़े और डीजे के साथ प्रेमी के घर शादीशुदा प्रेमिका के पहुंचने से हड़कंप मच गया। दुल्हन की वेशभूषा में हाथ में सिंदूर लेकर पहुंची प्रेमिका ने अश्लील एमएमएस के जरिए नौ साल तक संबंध बनाने, विंध्याचल ले जाकर शादी रचाने, बाद में मुकर जाने के आरोप लगाए। पुलिस से भी मदद न मिलने का आरोप लगाया। रायपुर पुलिस के पहुंचने के बाद डीजे वाले हट गए। समाचार दिए जाने तक प्रेमिका शादी की जिद लेकर, प्रेमी के घर पर ही जमी हुई थी।

नौ साल से चल रहा प्रेम संबंध

रायपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रेमिका के मुताबिक वर्ष 2009 में रायपुर थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी। उसके संयोग से एक पुत्री, दो पुत्र पैदा हुए। आरोप है कि वर्ष 2015 में वह मायके आई हुई थी। उसी दौरान संदीप जायसवाल पुत्र जगदीश जायसवाल निवासी पनिकप खुर्द मायके में अकेला पाकर उसके साथ जबरिया शारिरिक संबंध बना लिया। संबंधों का एमएमएस वायरल करने की धमकी देकर कई साल तक उसके साथ संबंध बनाता रहा । वर्ष 2020 में उसने इसकी जानकारी उसके पति को दे दी। इसके बाद पति ने उसे छोड़ दिया। तब, वह राबर्ट्सगंज में बच्चों के साथ आकर रहने लगी। संदीप जायसवाल उसके पास आया, और प्रार्थिनी उससे शादी करके रखने की बात कही।

विंध्याचल में शादी करने का दावा

शादी का झांसा देकर उससे शारिरिक संबंध बनाने का क्रम जारी रखा। आरोप है कि विंध्याचल जाकर उससे शादी भी रचा ली। जब उसने शादी को वैधानिक जामा पहनाने को कहा तो उसे अपने पति से तलाक की राय दी। वह अपने पति से तलाक देने के लिए बात कर रही थी, इस बीच आरोपी उसकी बेटी के साथ गलत नियत रखता शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने बेटी के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की। एतराज पर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक पुलिस से गुहार लगाई गई। कोई मदद नहीं मिली, तब वह बारात लेकर प्रेमी के दरवाजे पर पहुंच गई। हालांकि इस मामले में प्रेमी पक्ष की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उधर पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि प्रभारी निरीक्षक मौके पर मौजूद है प्रकरण के निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story