TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: दहेज के लिए विवाहिता को पीट कर घर से निकाला, गुजरात ले जाकर किया टॉर्चर
Sonbhadra News: पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर पर घोरावल पुलिस ने गाजीपुर के रहने वाले पति सहित 7 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। रविवार को मामला दर्ज करने के साथ ही प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है।
Sonbhadra News in Hindi: घोरावल क्षेत्र निवासी एक विवाहिता को ससुरालियों द्वारा गुजरात ले जाकर टॉर्चर करने, दहेज के लिए मारपीट कर घर से बाहर निकलने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर पर घोरावल पुलिस ने गाजीपुर के रहने वाले पति सहित 7 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। रविवार को मामला दर्ज करने के साथ ही प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है।
सोनभद्र की रहने वाली पीड़िता की गाजीपुर में हुई थी शादी
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के देवरीकाठ गांव निवासी रामदयाल के पुत्री की शादी राकेश कुशवाहा निवासी कुसुम्ही खुर्द, थाना भुड़कुड़ा जिला गाजीपुर के साथ 30 मई 2023 को हुई थी। ससुराल जाने के बाद 5 दिन बाद उसे गुजरात स्थित दूसरे मकान पर ले जाया गया। 5 दिन रहने के उपरान्त उसको उसके पति राकेश गुजरात अपने दूसरे घर गनेश नगर सोसाइटी जीएच बोर्ड, कनकपुर, थाना सचिन चौकड़ी जिला सूरत, गुजरात ले गया। आरोप है कि वहां ले जाने के साथ ही उसे कभी रंग रूप को लेकर तो कभी दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। शादी में उपहार के वक्त दिए गए सामानों के अलावा कई और वस्तुओं की मांग की गई। गुजरात में ही काम कर रहे भाई से उसने अपनी पीड़ा बताइए तो भाई ने दोबारा पूरी गृहस्थी का सामान खरीद कर उसके गुजरात स्थित घर पहुंचवाया। आरोप है कि इसके बाद पल्सर बाइक की मांग शुरू कर दी गई । न दिए जाने पर मार-पीट कर घर से निकाल दिया।
सुलह समझौता केंद्र के हस्तक्षेप के बावजूद प्रताड़ना का क्रम रहा जारी :
घोरावल कोतवाली क्षेत्र स्थित मायके आने के बाद पिता की तरफ से महिला थाना राबर्ट्सगंज पहुंचकर फरियाद लगाई गई। सुलह-समझौता केंद्र के हस्तक्षेप पर 4 दिसम्बर 2024 को पति राकेश द्वारा सुलह किया गया और उसकी विदाई कराकर गुजरात ले जाकर बहन के घर पर रखा। कुछ दिन बाद सूरत स्थित अपने घर गनेश नगर सोसाइटी ले गया। वहां पर फिर से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। विरोध करने पर लात-घूंसों से पिटाई की जाती।
घर से निकालकर जड़ा कमरे पर ताला, खुद हो गया गायब
आरोप है कि 4 जनवरी 2025 की रात राकेश ने उसे एक लड़की की फोटो दिखाई। कहा कि कल से यह उसी के घर में रहेगी। उसने मना किया तो मारपीट करते हुए पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया और कमरे पर ताला चढ़कर खुद कहीं गायब हो गया । वहां से वह किसी तरह सोनभद्र आई और मायके वालों को पूरी घटना की जानकारी दी। दावा किया गया है शादी के अगुआ रहे शिवप्रसाद तथा राजेश निवासी काठदेवरी ने जब ससुरालियों से बात की तो उन्होंने भी पल्सर बाइक की मांग शुरू कर दी। सास ससुर भी बाइक की मांग पर ही अड़े रहे।
इनके इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस
प्रकरण में पति राकेश, ससुर राजदेव, सास चमेली देवी, जेठ हरिकेश कुशवाहा, जेठानी टन्नू कुशवाहासहित सात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।