TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: विवाहिता का बडा आरोप, ससुरालियों ने की बेचने की कोशिश, पड़ोसी के साथ रीटच्ड फोटो लगा किया पोस्ट, पति सहित छह पर एफआईआर
Sonbhadra News Today: एक महिला की तरफ से ससुरालियों पर मथुरा ले जाकर बेचने की कोशिश करने, मायके वालों द्वारा साथ लाने पर, मायके के पड़ोसी के साथ एडिटेड (रीटच्ड) फोटो, फेक अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया गया है।
Sonbhadra News in Hindi: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की तरफ से ससुरालियों पर मथुरा ले जाकर बेचने की कोशिश करने, मायके वालों द्वारा साथ लाने पर, मायके के पड़ोसी के साथ एडिटेड (रीटच्ड) फोटो, फेक अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया गया है। मामले में पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर पर दुद्धी पुलिस ने, पति सहित छह के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(3), डीपी एक्ट की धारा 3 व 4 तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उसकी शादी कमलेश प्रजापति निवासी बेलखुरी, थाना-घोरावल, हाल पता मल्देवा, थाना-दुद्धी के साथ 21 मई 2023 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद पति सहित अन्य ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि मकान बनवाने के लिए दो लाख और पल्सर बाइक की मांग की गई। आरोप है कि असमर्थता जताए जाने पर विवाहिता के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार शुरू कर दिया गया।
मकान मालकिन के हस्तक्षेप पर हो पाया बचाव
इसको लेकर नात-रिश्तेदारों ने हस्तक्षेप किया तब पीड़िता को मथुरा ले जाया गया। उसके पति और उसके दो बड़े भाई वहीं रहते थे। वहां भी उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। आरोप है कि उसके पति कमलेश और उनके दोनों भाई दहेज की मांग पूरी न किए जाने पर उसे बेचने या जान से मारने की बात करने लगे। जिसकी जानकारी होने पर उसने विरोध किया तो उसे टार्चर किया गया। किसी तरह मकान मालकिन के हस्तक्षेप पर वह बच पाई।
पीडिता की फेक आईडी बना की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल
मकान मालकिन के ही मोबाइल से उसने अपने पिता को बुलाया। पिता अपने पड़ोसी के साथ उसे लेने पहुंचे तो वहां से आते वक्त उनकी फोटो खिंच ली गई और अगस्त 2024 में उसके पति की तरफ से पीड़िता और पीड़िता के भाई के नाम से फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर पीड़िता और उसके पड़ोसी की एडिटेड फोटो पोस्ट करते हुए वायरल कर दिया। आठ दिसंबर को एक और आपत्तिजनक फोटो वायरल की गई।
इनके-इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस
पुलिस के मुताबिक प्रकरण में पति कमलेश प्रजापति, सास लीलावती प्रजापति, जेठ रमेश, राजू प्रजापति, जेठानी निर्मला देवी, मंजू देवी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं और संबंधित एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की छानबीन भी शुरू कर दी गई है।