TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस
Sonbhadra News: मृतका के पिता की तरफ दहेज के लिए उत्पीड़ित करने और दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। मौत का सही कारण जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Sonbhadra News: कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा अंतर्गत हडवरिया बस्ती में मंगलवार को संदिग्ध हाल में विवाहिता का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और हत्या की आशंका जताई है। मृतका के पिता की तरफ से दी गई तहरीर पर कोन पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं, मौत का सही कारण जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उधर, अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में एक मासूम और एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
विनय पासवान पुत्र सीताराम पासवान निवासी अतियारी थाना रमना, जिला गढ़वा, झारखंड ने कोन पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री प्रियंका 20 वर्ष की शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में हड़वरिया निवासी गोरख पासवान के साथ की थी। आरोप लगाया कि शादी के दौरान उन्हें अपने सामर्थ्य के मुताबिक सामग्री उपहार में प्रदान की थी। बावजूद शादी के बाद से दहेज के लिए उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था। मंगलवार को उन्हें फोन के जरिए सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है।
हत्या या खुदकुशी? पीएम रिपोर्ट खोलेगी राज
उन्होंने, पति सास सहित अन्य ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या किए जाने का भी आरोप लगाया गया है। प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने फोन पर बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतका के पिता की तरफ दहेज के लिए उत्पीड़ित करने और दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। मौत का सही कारण जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट में जो चीजें सामने आएगा, उसके आधार पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई आगेे बढ़ाई जाएगी।
ननिहाल आए मासूम की तालाब में डूबकर मौत
उधर, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में मंगलवार को दो वर्षीय मासूम रौनक पनिका पुत्र रामचंद्र निवासी कुटिया, पोस्ट धुरकी, जिला गढ़वा, झारखंड की तालाब में डूबकर मौत हो गया। बताया गया कि वह ननिहाल आया हुआ था। दोपहर में गांव के बच्चों के साथ, पास स्थत तालाब पर खेल रहा था। उसी दौरान वह तालाब में गिर पड़ा। बच्चों के शोर पर परिवार के लोग जब तक पहुंचते, डूबने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत
जुगैल थाना क्षेत्र के महलपुर स्थित बिजुल नदी पुल पर डंपर के धक्के से बाइक सवार इंद्रजीत 30 वर्ष पुत्र लालजी निवासी बलियाटांड़ थाना जुगैल की मौत हो गई। वहीं, रिंकू 35 वर्ष पुत्र दयाशंकर और चंद्रशेखर 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां रिंकू की हालत गंभीर पाते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना करने वाले डंपर को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।