TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: नकाबपोशों को कॉलोनी में घूमने पर टोका तो बोल दिया चाकू से हमला, दंपती-पुत्रों सहित पांच घायल
Sonbhadra News: घटना में घायल अरविंद का आरोप है कि कॉलोनी में कुछ दिनों से 20-25 की संख्या में युवाओं-किशोरों का समूह आ रहा है। रात में किसी भी घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी जा रही है। एतराज पर लोगों को धमकियां दी जा रही है।
Sonbhadra News: एशिया के पहले बिजलीघर के स्थापना का गौरव रखने वाले ओबरा के सेक्टर 10 में नकाबपोश की शक्ल में घूम रहे तथा लोगों के घरों पर जब-जब पत्थर फेंककर परेशान करने वाले युवाओं को टोकने पर हमला बोलने का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि इससे खफा नकाबपोश युवाओं ने कॉलोनी के लोगों पर हमला बोल दिया। प्रकरण सोमवार की देर शाम का बताया जा रहा है। हमले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दंपती, उनके दो पुत्रों सहित पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर, पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम ओबरा के सेक्टर 10 कालोनी में लगभग दर्जन भर युवाओं का समूह चेहरे को मफलर और गमछे से बांध कर घूम रहा था। रहवासियों का आरोप है कि इस समूह की तरफ से जब-तब कॉलोनी के लोगों के घर में पत्थर फेंककर परेशान करने की शिकायत बनी हुई थी। इसको देखते हुए कुछ लोगों ने युवकों को रोककर नकाबपोश की हालत में कॉलोनी में घूमने और पत्थर फेंककर परेशान करने पर टोका तो आरोप है कि कथित युवक विवाद पर उतारू हो गए। कॉलोनी के लोगों ने जब इसका प्रतिरोध जताया तो आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। आरोप है कि चाकू से हमला बोले जाने के कारण पांच लोग घायल हो गए। सभी का उपचार चोपन सीएचसी में कराया गेया। मंगलवार को इस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ में जुटी हुई है।
आरोपियों पर कॉलोनी में घूम कर पत्थरबाजी का आरोप
घटना में घायल अरविंद का आरोप है कि कॉलोनी में कुछ दिनों से 20-25 की संख्या में युवाओं-किशोरों का समूह आ रहा है। रात में किसी भी घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी जा रही है। एतराज पर लोगों को धमकियां दी जा रही है। इसी बात को लेकर उन्होंने दो-तीन दिन पहले विरोध किया था। सोमवार को जैसे ही उन पर आरोपियों की नजर पड़ी हमला बोल दिया गया। कहा कि इस हमले में उनके पड़ोसी भी घायल हुए हैं। एक महिला का सर फोड़ दिया गया है। इस हमले में अरविंद के अलावा कलेश्वर, उनकी पत्नी किरण देवी, पुत्र अभिषेक और अभय घायल हुए हैं। सभी का उपचार चोपन सीएचसी में कराया गया है।
मामले में की जा रही वैधानिक कार्रवाई: सीओ
क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि जिस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, वह घटना सोमवार देर शाम साढ़े छह बजे की है। दोनों पक्ष सेक्टर 10 एरिया के रहने वाले हैं। उन्होंने दावा किया कि मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। जैसे ही प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आया, घायलों का मेडिकल कराने के साथ ही, केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में छानबीन जारी है।