×

Sonbhadra News: दिवाली पर निकला दिवाला, इलेक्ट्रॉनिक दुकान से उठी लपटों में 40 लाख का सामान जलकर राख

Sonbhadra News: अग्निशमन दस्ते ने तीन दमकल वाहनों के सहारे 2 घंटे से अधिक समय तक पसीना बहाया तब जाकर आग पूरी तरह काबू हो पाई। दुकानदार के मुताबिक इस अकालगी से उसे 40 लाख से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 Nov 2023 8:24 AM GMT (Updated on: 13 Nov 2023 9:32 AM GMT)
X

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग (Newstrack)

Sonbhadra News: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के शक्ति नगर बस स्टैंड मार्केट स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सोमवार की तड़के आग लगने से 40 लाख से अधिक का सामान जलाकर राख कर दिया। आग इतनी प्रचंड थी कि दमकल दस्ते की तीन गाड़ियां इसे नियंत्रित करने के लिए लगभग 2 घंटे तक जूझती रहीं। आग कैसे लगी? इसका पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर जहां तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वहीं पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बताते हैं कि शक्तिनगर स्थित बस स्टैंड मार्केट में सोनू अग्रवाल ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल रखी है। दीपावली का वक्त होने के कारण दुकान में काफी सारा सामान भरा हुआ था। रविवार की रात दीपावली पूजन के बाद दुकान बंद कर घर चले गए। वहीं देर रात तक बाजार की गलियों में पटाखे और आतिशबाजी का शोर मचा रहा। सोमवार की सुबह 6 के करीब बाजार के लोगों की नजर सोनू के इलेक्ट्रॉनिक दुकान की तरफ गई तो शटर के नीचे से लपटें निकलती देख अवाक रह गए।


दुकान चलाने वाले दीपक अग्रवाल को जब इसकी जानकारी मिली तो वह भागते हुए सोनू के घर पहुंचे। उन्हें बुलाकर दुकान खुलवाई तो सामने का मंजर देख वहां मौजूद हर किसी की रूह कांप गई। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने तीन दमकल वाहनों के सहारे 2 घंटे से अधिक समय तक पसीना बहाया तब जाकर आग पूरी तरह काबू हो पाई। दुकानदार के मुताबिक इस अकालगी से उसे 40 लाख से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है।

रात में ही लग चुकी थी दुकान में आग

मौके पर स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि आग रात में ही लग चुकी थी। आग शार्ट सर्किट से लगी या पटाखे की चिंगारी दुकान के अंदर पहुंच गई या कोई और वजह है, समाचार दिए जाने तक इसका खुलासा नहीं हो पाया था। अलबत्ता मौके पर जो स्थिति दिखी उससे यह स्पष्ट था कि आग दुकान में कई घंटे से सुलग रही थी।

जब लोगों की पड़ी नजर, तब उठ रही थी ऊंची- ऊंची लपटें

घटना वाली दुकान के पास के रहने वाले दुकानदार दीपक अग्रवाल ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 6 बजे जब उन्हें आग लगने की जानकारी मिली, तब दुकान के अंदर से ऊंची ऊंची लपटें उठ रही थीं। दुकानदार को लेकर मौके पर पहुंचे तो जिस तरह का नजारा दिखा, उसने वहां मौजूद हर किसी के रुह कंपा दी। बताते हैं कि सूचना देने के महज आधे घंटे के भीतर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। आग नियंत्रित करने की पूरी कवायद इस बात तक सिमटी रही कि यह आग दूसरी दुकानों को नुकसान न पहुंचाने पाए।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story