×

Sonbhadra News: सबसे ज्यादा केस दर्ज करने वाली कोतवाली को IGRS निस्तारण में पहली रैकिंग, जुलाई से अब तक पहला स्थान

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित राबर्ट्सगंज कोतवाली जिले के सभी थानों में सबसे ज्यादा एफआईआर दर्ज करती है, उसी तरह आईजीआरएस से जुड़ी शिकायतों के मामले में भी इसी कोतवाली का भार सबसे ज्यादा है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 Dec 2024 6:57 PM IST
Sonbhadra News: सबसे ज्यादा केस दर्ज करने वाली कोतवाली को IGRS निस्तारण में पहली रैकिंग, जुलाई से अब तक पहला स्थान
X

 सबसे ज्यादा केस दर्ज करने वाली कोतवाली को आईजीआरएस निस्तारण में पहली रैकिंग, जुलाई से अब तक पहला स्थान (newstrack)

Sonbhadra News: जिले में सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज करने वाली सदर कोतवाली ने आईजीआरएस रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। यह सफलता सिर्फ बीते नवंबर माह में ही नहीं मिली है, बल्कि जुलाई से लगातार यह पहला स्थान बरकरार रखे हुए है। इसी के मद्देनजर बुधवार को आईजीआरएस लिपिक अमित श्रीकृष्ण को सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. चारू द्विवेदी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक व कोतवाली के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि जिस तरह जिला मुख्यालय स्थित राबर्ट्सगंज कोतवाली जिले के सभी थानों में सबसे ज्यादा एफआईआर दर्ज करती है, उसी तरह आईजीआरएस से जुड़ी शिकायतों के मामले में भी इसी कोतवाली का भार सबसे ज्यादा है। पहले भी यह कोतवाली कई बार पिछड़ती रही है। लंबे समय बाद इस कोतवाली को जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पहली रैंकिंग मिलने की खबर से कोतवाली से जुड़े पुलिसकर्मियों में काफी खुशी है। पुलिस प्रवक्ता का दावा है कि यह कोतवाली पिछले जुलाई माह से आईजीआरएस निस्तारण में यूपी में पहला स्थान बरकरार रखे हुए है।

IGRS निस्तारण में जिला भी पा चुका है पहला रैंक

आपको बता दें कि जिले को पहले भी आईजीआरएस निस्तारण के मामले में पहली रैंकिंग मिल चुकी है। डीएम चंद्रविजय सिंह के कार्यकाल में जन शिकायतों के बेहतर निस्तारण के लिए जिले को दो बार पहली रैंकिंग मिली थी। वहीं एसपी डॉ. यशवीर सिंह के कार्यकाल में भी आईजीआरएस शिकायतों के समय से निस्तारण के लिए सोनभद्र पुलिस को पहली रैंकिंग दी गई थी। यह पहला अवसर है जब जिले के किसी थाने को लगातार 5 महीने तक पूरे यूपी में पहला स्थान मिला है। वह भी ऐसा थाना जिसे अक्सर आईजीआरएस से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी थाने का दर्जा दिया जाता रहा है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story