×

Sonbhadra News: बगैर माइन टैग-एमएम11 होता मिला खनिज परिवहन तो खैर नहीं, डीएम-एसपी ने दी हिदायत, होगी कड़ी कार्रवाई

Sonbhadra News: बगैर माइन टैग, बगैर एमएम-11 खनिज परिवहन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं, लोडिंग प्वाइंट पर सीसी टीवी कैमरे और खनन क्षेत्र में साइनिज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Sept 2024 8:43 PM IST (Updated on: 21 Sept 2024 8:54 PM IST)
Mineral transportation found without mine tag-MM11, DM-SP gave instructions for strict action
X

बगैर माइन टैग-एमएम11 होता मिला खनिज परिवहन, डीएम-एसपी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र में डीएम बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीना की मौजूदगी में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश की रणनीति बनाई गई। इस दौरान जहां बगैर माइन टैग, बगैर एमएम-11 खनिज परिवहन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं, लोडिंग प्वाइंट पर सीसी टीवी कैमरे और खनन क्षेत्र में साइनिज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। पासरों के ग्रुप पर भी कड़ी कार्रवाई के लिए कहा गया।

खनन पट्टाधारकों और क्रसर संचालकों के साथ हुई बैठक में डीएम ने कहा कि सभी क्रसर संचालक और खनन पट्टा धारक अपने क्षेत्र में साईनिज बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवा दें। बगैर माईन टैग और बगैर एमएम-11 खनिज परिवहन न होने पाए, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। बगैर परमिट/फर्जी परमिट के खनिज परिवहन पाए जाने पर वाहन मालिक/ड्राइवर और संबंधित क्रशर संचालक/पट्टाधारक पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

फर्जी मिला प्रपत्र तो नहीं होगी संलिप्तों को खैर

डीएम-एसपी दोनों की तरफ से चेतावनी दी गई कि अगर चेकिंग के दौरान ई-फार्म सी, एमएम-11 फर्जी पाया जाता है, तो इसमें शामिल सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। एसपी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जाएगा। अगर पासर के माध्यम से गाड़ियों को पास कराने की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोडिंग प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की हिदायत देते हुए कहा कि इसे सही दिशा में लगाया जाए ताकि बेहतर तरीके से निगरानी की जा सके। वाहन संचालकों को सिक्योरिटी नंबर प्लेटों का उपयोग किए जाने की हिदायत दी गई।

नियम के दायरे में सहयोग का भी दिया गया भरोसा

इस दौरान डीएम-एसपी ने क्रशर संचालकों और खनन पट्टा धारकों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्या जानी। कहा कि सभी समस्याओं का ज्येष्ठ खान अधिकारी के माध्यम से नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। कहा कि क्रशर संचालक-पट्टा धारक निर्धारित नियम के तहत व्यवसाय करते हैं तो पुलिस-प्रशासन की तरफ से उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर एडीएम सहदेव कुमार मिश्र, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story