TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: क्रिकेट स्पर्धा में सोनभद्र को हराकर मिर्जापुर की टीम बनी विजेता, यूपी-एमपी की 30 टीमों ने किया प्रतिभाग
Sonbhadra News: रविवार को कराए गए फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए मड़िहान की टीम ने 12 ओवरों में 143 रन का स्कोर खड़ा किया।
Sonbhadra News: घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पांडेय ग्राम पंचायत में खेले जा रहे स्व. जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को हुआ फाइनल मुकाबला मिर्जापुर की मड़िहान की टीम के नाम रहा। इस टीम ने मेजबान टीम को 83 रनों के भारी अंतर से हराकर विजेता खिताब पर कब्जा जमाया। शानदार अर्धशतक जमाने वाले मड़िहान के गोलू कुमार को मैन आफ द मैच और पूरे मैच के दौरान हरफनमौला प्रदर्शन कर मेजबान टीम के फाइनल तक के सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गोलू द्विवेदी को मैन आफ द सीरीज के खिताब से पुरस्कृत किया गया।
11 दिसंबर से चल रही प्रतियोगिता में मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही और मध्यप्रदेश की कुल 30 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले सेमीफाइनल में जहां मड़िहान की टीम ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल का सफर तय किया था। वहीं, गत 27 दिसंबर को हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान टीम जामवंती पांडेय स्पोर्टिंग क्लब महुआंव पांडेय ने घोरावल तहसील की धोवा टीम को करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
सधी गेंदबाजी ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों की धार कर दी कुंद
रविवार को कराए गए फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए मड़िहान की टीम ने 12 ओवरों में 143 रन का स्कोर खड़ा किया। मैन आफ द मैच पाने वाले गोलू ने शानदार तरीके से अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 51 रन बनाए। जवाब में उतरी जामवंती पांडेय स्पोर्टिंग क्लब की टीम 10 ओवर पहुंचते-पहुंचते महज 60 रन के स्कोर पर पूरी तरह से ढह गई। इससे पूर्व मंत्रोच्चार के बीच आचार्य नारायण धर, पवन धर, शिवम् धर सहित अन्य आचायों ने फाइनल मुकाबले का शुभारंभ कराया। इसके बाद केक और फीता काटकर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच की शुरूआत कराई गई।
विजेता-उपजेता टीम के साथ खिलाड़ियों को दिए गए पुरस्कार
कार्यक्रम आयोजक चंद्रशेखर पांडेय ने अतिथियों का माल्यार्पण कर और अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कार वितरण समारोह को गति दी। मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह और स्व. जामवंती पांडेय स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय ने जीत दर्ज करने वाली मड़िहान की टीम को विजेता ट्रॉफी, 25 हजार नकद तथा महुआंव पांडेय की टीम को उपजेता ट्रॉफी तथा 15 हजार नगद पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनोद कुमार पांडेय और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रमेशचंद्र दुबे ने मैन ऑफ द सीरीज गोलू द्विवेदी को रेंजर साईकल और शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। सीओ नगर डा. चारू द्विवेदी, कोन बीडीओ जितेंद्रनाथ दुबे ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। डाला सीमेंट कंपनी के प्रबंधक देवेंद्र कुमार तिवारी, कांग्रेस नेता राजेश द्विवेदी, तहसील अधिवक्ता समिति के पूर्व अध्यक्ष रामअनुजधर द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, रामजी, कृष्णधर, सुरेश, रजनीश पांडेय, सुशील, दीपक केशरवानी, अखिलेश तिवारी, मयंक वाजपेयी, राधेश्याम सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।